VIDEO: ज्वालामुखी के अंदर धधक उठा लावा, ज्वाला और धुएं से पटा आसमान!

Volcano eruption: रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक ज्वालामुखी के अंदर खौलता हुआ लावा देखा सकता है, जो धीरे-धीरे धधकते हुए बहता नजर आ रहा है. 1 मिनट के इस वीडियो को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
VIDEO: ज्वालामुखी के अंदर धधक उठा लावा, ज्वाला और धुएं से पटा आसमान!
ज्वालामुखी के अंदर धधकता लावा देख कांप जाएगी रूह

Drone Footage Shows Bubbling Lava: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स के भी रोंगटे खड़े हो रहे हैं. यूं तो ज्वालामुखी का फटना दुनिया की सबसे खतरनाक आपदा में से एक माना जाता है, जो एक झटके में मांस को हड्डी से अलग करने का दम रखता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ज्वालामुखी के अंदर खौलता हुआ लावा देखा सकता है. ये नजारा वाकई किसी की भी रूह कंपाने के लिए काफी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे धीरे-धीरे लावा धधकते हुए उबल रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे वो कोई आग की भट्टी हो. वीडियो में आगे धधकता हुआ लावा बहते हुए अपना रास्ता बनाता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस खौफनाक नजारे को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया होगा. 

Advertisement


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @BSteinbekk नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ज्वालामुखी को फटे हुए करीब एक साल हो गया है, लेकिन उसका लावा अभी भी खौल रहा है.' 1 मिनट के इस वीडियो को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इस नजारे को शानदार बता रहे हैं, तो कुछ खौफनाक.

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus: France में सामने आया Mpox वैरिएंट का पहला मामला | Monkeypox| Mpox Causes | Mpox Symptoms