Video: 'ताउ' का धांसू देसी जुगाड़, कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बना डाला हुक्का

Trending Jugaad Video: इंटरनेट पर हाल ही में एक देसी हुक्के की जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्गों को कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बनाए गए हुक्के को पीता देखा जा सकता है. बता दें कि हुक्का (ध्रूमपान) सेहत के लिए हानिकारक है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Desi Hookah Viral Video: 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी' (Jugaad) का इन दिनों भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. कई बार तो कुछ लोग कुछ ऐसी जुगाड़ खोज निकालते हैं, जिसे देखने के बाद खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक जुगाड़ का वीडियो (Viral Video) हर किसी को हैरान कर रहा है, जिसमें तीन बुजुर्गों को कोल्ड ड्रिंक की बोतल की मदद से बनाए देसी हुक्के का स्वाद लेते देखा जा रहा है. वैसे तो हुक्का (ध्रूमपान) सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन फिर भी हरियाणा-राजस्थान के लोग इसे शान से पीते हैं. 

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों एक देसी हुक्के की जुगाड़ का वीडियो फैल रहा है. पहले के समय में हरियाणा और राजस्थान में हुक्के का सेवन ज्यादा किया जाता था. यहां आज भी तरह-तरह के हुक्के (Desi Hookah) देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए देसी हुक्के का जुगाड़ वीडियो में एक अलग ही हुक्का देखने को मिल रहा है, जो कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल (Cold Drink Bottle Hookah) से बनाया गया. शायद ही आपने ऐसा हुक्का पहले कभी देखा होगा. वीडियो में बुजुर्गों को कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बनाए गए हुक्के को पीता देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो में कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ऊपर हुक्के की चिलम लगी देखी जा सकती है. इस देसी जुगाड़ के लिए एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल को काटकर उसमें पाइप डालकर हुक्का तैयार किया गया है, जो दिखने में काफी छोटा और हल्का दिखाई पड़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा गया है, 'देसी हुक्का जुगाड़.' वीडियो के कैप्शन के अनुसार, 'यह वीडियो राजस्थान के सीकर जिले का है.' वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं.
 

Advertisement

* ""कभी देखा है ऐसा अजीबोगरीब क्रिएशन? इंजीनियर ने बना डाली आधे पहिये वाली साइकिल
* 'स्पाइडरमैन' ने बस की छत पर किया धमाकेदार डांस, Video हो रहा वायरल
* "ट्रक से गिरी बीयर की बोतलें देख इकट्ठा हो गए लोग, किया कुछ ऐसा कि अब सब कर रहे तारीफ

Advertisement

देखें वीडियो- सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ हुईं स्पॉट, कपल की दिखी प्यारी बॉन्डिंग

Featured Video Of The Day
Hardoi SP Neeraj Jadaun ने लड़की से क्यों मांगी माफी