व्हाइट हाउस में BTS अतिथि, जो बाइडेन से खास मुलाकात का VIDEO VIRAL

एक-दूसरे से अलग होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन समानता तब है जब सभी को खुले विचारों से अपनाया जाए. इस संबंध में एशिया के लोगों के प्रतिनिधित्व और समग्रता पर BTS और जो बाइडेन की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एंटी एशियन हेट क्राइम रोकने अमेरिका की पहल, जो बाइडेन ने की BTS से मुलाकात

कोविड 19 से उभरने के बीच अमेरिका में एशियन्स के लिए हालात काफी बदल गए हैं. देश में महामारी के बाद एशिया विरोधी सेंटिमेंट बढ़ गया है. साउथ कोरिया का के पॉप बैंड बीटीएस (South Korean supergroup BTS) इन घटनाओं से काफी दुखी है, जिसने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से व्हाइट हाउस (White House) जाकर मुलाकात भी की. मुलाकात से पहले BTS बैंड के सिंगर पार्क जीमिन ने कहा कि, 'एशियाई लोगों के प्रति बढ़ रही नफरत को देखकर लोग काफी दुखी हैं.'

यहां देखें वीडियो

बैंड की अपील

बैंड के एक और सदस्य सुगा ने इस मामले में अपील की है कि एशियाई लोगों के लिए सहृदयता बढ़ाई जानी चाहिए. सुगा ने कहा कि, 'एक-दूसरे से अलग होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन समानता तब है जब सभी को खुले विचारों से अपनाया जाए.' इस संबंध में एशिया के लोगों के प्रतिनिधित्व और समग्रता पर बैंड और जो बाइडेन की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आगे बीटीएस के सदस्य आरएम भी अपनी बात कहते सुने जा सकते हैं. आरएम ने कहा कि, 'कोविड 19 हेट क्राइम एक्ट को कानून में बदलने के लिए धन्यवाद. हम इस मुद्दे पर आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं और जल्द इसका सॉल्यूशन भी ढूंढ निकालेंगे.'

विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, एवरेस्ट की चोटी पर गूंजा भारत का राष्ट्रगान

मुलाकात का वीडियो वायरल

इसे POTUS ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि के पॉप गैंग के सात सदस्य ब्लैक टक्सिडो में हैं. वो पूरे सलीके से व्हाइट हाउस में एंटर कर रहे हैं. प्रेसिडेंट से मुखातिब होते ही बैंड के सदस्य कहते हैं कि आपसे मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है, जिसके जवाब में राष्ट्रपति बाइडेन ये कहते सुने जा सकते हैं कि, 'आप सभी का व्हाइट हाउस में स्वागत है.'

इस ट्वीट को कैप्शन दिया गया है कि, 'आपसे मुलाकात बहुत अच्छी रही. एंटी एशियन हेट क्राइम और भेदभाव के खिलाफ आप जिस तरह एशिया की आवाज बन रहे हैं और जागरूकता ला रहे हैं उसके लिए धन्यवाद.'

Advertisement

देखें वीडियो- नीले रंग की ड्रेस में नज़र आईं गौरी खान

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित