WATCH VIDEO: कागज़ का जहाज़ उड़ाकर बनाया नया विश्व कीर्तिमान, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अद्भुत कारनामा

क्या आपने कभी सोचा है कि जिस कागज के प्लेन से आप अपने बचपन के दिनों में मस्ती किया करते थे, वही प्लेन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना सकते हैं. जी हां... कागज के बने एयरक्राफ्ट ने उस ऊंचाई को छू लिया कि ये एक विश्व रिकॉर्ड बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
WATCH VIDEO: 3 दोस्तों का अनोखा कारनामा, कागज की हवाई जहाज 252 फीट उड़ाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बचपन में लगभग सभी ने कागज के प्लेन उड़ाए होंगे. स्कूल की फ्री पीरियड में कागज के प्लेन ही फेवरेट गेम हुआ करते थे. हालांकि. इन प्लेन्स की वजह से कई बार टीचर्स नाराज भी होते और डांट भी पड़ती. क्या आपने कभी सोचा है कि जिस कागज के प्लेन से आप अपने बचपन के दिनों में मस्ती किया करते थे, वही प्लेन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है. जी हां... कागज के बने एयरक्राफ्ट ने उस ऊंचाई को छू लिया कि ये एक रिकॉर्ड के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

यहां देखें वीडियो

कागज के प्लेन ने भरी उड़ान, बना रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना रिकॉर्ड तोड़ वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एक युवा कागज के एयरक्राफ्ट को हवा में उछालता है, जो काफी ऊंचाई तक उड़ान भरती है, जिसकी उड़ान अब एक रिकॉर्ड बन गई है. दक्षिण कोरिया के किम क्यू ताए ने 252 फीट और सात इंच (77.134 मीटर) पर एक कागजी विमान की सबसे ऊंची उड़ान का रिकॉर्ड बनाया. उन्हें उनके साथी देशवासी शिन मू जून और मलेशिया के ची यी जियान/जूलियन का समर्थन प्राप्त था. उन्होंने 2012 से अमेरिकी क्वार्टरबैक जो अयूब और पेपर हवाई जहाज के डिजाइनर जॉन एम कॉलिन्स द्वारा बनाए गए एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Viral: इस नन्हें से कलाकार के दीवाने हुए लोग, जानिए क्यों वायरल हो रहा है इस 5 साल के बच्चे का Video

टूटा 2012 के ये रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से कमेंट कर लिखा गया, 'उन्होंने एक रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 2012 से बना हुआ था. 69.14 मीटर (226 फीट 10 इंच) का पिछला रिकॉर्ड क्वार्टरबैक जो अयूब और पेपर हवाई जहाज के डिजाइनर जॉन एम कॉलिन्स (यूएसए) द्वारा हासिल किया गया था.' सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख आश्चर्य में हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे पेपर प्लेन उड़ाने के टिप्स भी मांग रहे हैं. 

यहां देखें- अक्षय कुमार और मानुषी ने फिल्‍म पृथ्‍वीराज का किया प्रमोशन

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Sharif Osman Hadi की मौत पर भड़की हिंसा, मीडिया दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी