Watch Video: धर्मशाला में आई बाढ़ से तेज़ बहते नालों के बीच फंस गया था शख्स, NDRF की टीम ने रात के अंधेरे में ऐसे बचाई जान

शाहपुर कांगड़ा के गांव रजोल का एक शख्स सुनील कल धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ के कारण दो मौसमी नालों के बीच फंस गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धर्मशाला में आई बाढ़ से तेज़ बहते नालों के बीच फंस गया था शख्स.
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला में बादल फटने  (Dharamshala Cloud Burst) से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आ गई. बादल फटने के बाद नदी-नालों में आए उफान आने के कारण स्थानीय लोग सहम गए. वहीं, इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मध्यरात्रि में नाले के बीच फंसे  एक शख्स को बचाने की कोशिश कर रही है. 

दरअसल, शाहपुर कांगड़ा के गांव रजोल का एक शख्स सुनील कल धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ के कारण दो मौसमी नालों के बीच फंस गया था. शख्स को नाले में फंसा देखकर एनडीआरएफ की टीम ने मध्यरात्रि में बेहद कठिन और तकनीकी ऑपरेशन करके उसकी जान बचाई.

यहां देखें Video

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेजी से बहते नाले के ऊपर रस्सी बांधकर एनडीआरएफ की टीम किस तरह वहां फंसे हुए शख्स को बचाकल ले आती है. 

बता दें कि हिमाचल में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने देखते ही देखते एक छोटे से नाले में उफनाती नदी का रूप धारण कर लिया. बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया. इस नाले में उफान आने के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए थे. बादल फटने से कई होटलों को भी नुकसान पहुंचा. इस घटना ने 7 फरवरी 2021 को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लशेयिर टूटने के बाद आई बाढ़ की घटना की याद दिला दी है, जिससे लोग दहशतजदा हैं.
 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article