6 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिखी चिट्‌ठी, पूछा- मेरी पेंसिल-रबर और मैगी क्यों महंगी हुई?

हाल ही में सोशल मीडिया पर 6 साल की बच्ची का एक खत हवा की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वह बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम मोदी से कह रही है कि, 'प्रधानमंत्री जी आपने बहुत ज्यादा महंगाई कर दी है. यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबड़ भी महंगी कर दी और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

6 Year Old Girl Letter Pm Modi: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने पीएम से पेंसिल, रबड़ और मैगी के बढ़ते दाम की शिकायत की है. बच्ची का नाम कृति दुबे बताया जा रहा है, जो कि पहली कक्षा में पढ़ती है. बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता ने पीएम मोदी को चिट्‌ठी भेज थी, जिसका अभी कोई जवाब नहीं आया है. सोशल मीडिया पर मासूमियत से भरी बच्ची की यह चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही बच्ची की इस चिट्ठी में लिखा हैं, 'प्रधानमंत्री जी आपने बहुत ज्यादा महंगाई कर दी है. यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबड़ भी महंगी कर दी और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं. अब पेंसिल मांगने पर मेरी मां मुझे मारती है. मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं.'

Advertisement

वहीं इस पर बच्ची के पिता विशाल दुबे, जो की पेशे से वकील हैं, कहते हैं, 'यह मेरी बेटी की 'मन की बात' है. वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई, जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा.'

Advertisement

देश में एक ओर जहां महंगाई (Inflation) की मार से हर कोई बेहाल है, वहां बच्ची के 'मन की बात' ये बात हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह चिट्ठी हवा की तरह वायरल हो रही है.

Advertisement

* ""डिग्री लेने स्टेज़ पर पहुंचे पिता को तुतलाते हुए बेटी ने दी बधाई, Viral हो रहा Video
* 'VIDEO: कभी देखी है तैरती 'बिरयानी', भगोने के साथ खुद ही जा रही हैं डिलीवर होने!
* "स्कूल जाने के लिए अपनी जान पर खेलती नजर आई बच्ची, VIDEO देख कांप उठेगी रूह

Advertisement

देखें वीडियो- कार्तिक आर्यन का मुंबई में दिखा कूल अंदाज 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़