2000 साल पुरानी मैथमेटिक्स की गुत्थी को सुलझाने का इन 2 स्टूडेंट्स ने किया दावा

2000 सालों से मैथमेटिशियन जिस फार्मूले को खोजने पर काम कर रहे हैं, अमेरिका के दो छात्रों ने दावा किया है कि, उन्होंने उसे प्रूफ करने का नया तरीका खोज लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका के स्टूडेंट्स ने 2000 साल पुरानी गुत्थी को सुलझाने का किया दावा

दुनिया में आए दिन कोई ना कोई नए इन्वेंशन होते रहते हैं, जिसे जानकर हम सभी हैरान रह जाते हैं. कुछ इसी तरह से अमेरिका के दसवीं क्लास के 2 छात्रों ने पाइथागोरस थ्योरम को प्रूफ करने का नया तरीका खोज लिया है. इस नए तरीके पर मैथमेटिशियन पिछले 2000 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन इस गुत्थी को सुलझाने का दावा यह 2 स्टूडेंट्स कर रहे हैं.

कौन है यह 2 छात्र

ये हैं अमेरिका के न्यू ऑरलियंस शहर के सेंट मैरी एकेडमी के 2 स्टूडेंट्स साल्सा जॉनसन और नेकिया जैकसन, जिन्होंने दावा किया है कि, उन्होंने 2000 साल पुरानी गुत्थी को सुलझा लिया है. दरअसल, उन्होंने दसवीं की सबसे पुरानी पाइथागोरस थ्योरम को प्रूफ करने का नया तरीका खोज निकाला है. उन्होंने कहा है कि, उन्होंने इसे त्रिकोणमिति के जरिए प्रूफ किया है.

मैथमेटिकल सोसायटी में पेश किया फार्मूला 

इन दोनों स्टूडेंट्स ने मार्च में जॉर्जिया में सोसाइटी की सेमी एनुअल मीटिंग में अपने फार्मूले को दिखाया, जिसके बाद सोसाइटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन रॉबर्ड्स भी इंप्रेस हुए और उन्होंने इस उपलब्धि पर इन दोनों बच्चों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि, यह बहुत ही रेयर है कि इतने बड़े मैथ्स कॉन्फ्रेंस में हाई स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया और पाइथागोरस थ्योरम को अलग ढंग से प्रूफ किया.

युवा जो चाहे कर सकते हैं- साल्सा जॉनसन

अपनी इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद साल्सा जॉनसन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'युवा कुछ भी कर सकते हैं.' वहीं, नेकिया जैक्सन ने कहा कि, उनकी सफलता के पीछे उनके टीचर्स का हाथ है. उन्होंने बताया कि, 'आगे जाकर हम एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग और बायोकेमिस्ट्री पढ़ना चाहते हैं.'

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: हाइवे पर हर तरफ़ आग, झुलसे हुए लोग और जलती गाड़ियां | News Headquarter