फिल्मी सीन की तरह हवा में स्टंट करते पक्षियों का Video हुआ वायरल, हैरान कर देगी ये दोस्ती

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्मी सीन की तरह एक पक्षी दूसरे पक्षी पर सवार होकर आराम से स्काई राइड का मजा लेते नजर आ रहा है. दोगुना वजन उठाने के बाद भी दूसरा पक्षी बड़े आराम से हवा को चीरते हुए आगे उड़ान भर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
खुले आसमान उड़ते पक्षी पर सवार दूसरे पक्षी ने दिखाई राजशाही अदाएं

खुले आसमान (Sky) में पंख फैलाए उड़ान भरते पक्षी (Flying Birds) भला किसे पसंद नहीं होते. अक्सर आसमान में उड़ते इन पक्षियों का झुंड आपने देखा होगा, जो कई प्रकार की आकृतियां बनाकर हमें कई बार हैरान कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख शायद आप पलक झपकाना ही भूल जाए. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है. अक्सर आपने पक्षियों (Birds Video) के वीडियो देखे होंगे, जो कई बार दिल को छू लेते है, जिन्हें शायद जितना देखों उतना ही और देखने का मन करता है, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देख आप भी हैरान होकर सोचने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में फिल्मी सीन की तरह एक पक्षी दूसरे पक्षी पर सवार होकर आराम से स्काई राइड (Sky Ride) का मजा लेते नजर आ रहा है. 

सफेद रंग के Zebra की रेयर Video आई सामने, सेरेंगेटी नेशनल पार्क में होते रहते हैं ऐसे करिश्में

वीडियो में एक पक्षी दूसरे पक्षी की पीठ पर बैठकर मस्त मजे से सवारी करते हुए खुले आसमान के नीचे मौसम का मजा लेते दिख रहे हैं, जिसे देख शायद आपको अपनी आंखों पर भरोसा ना हो. दोगुना वजन उठाने के बाद भी दूसरा पक्षी बड़े आराम से हवा को चीरते हुए आगे उड़ान भर रहा है.

Advertisement

Smart Cat के लिए स्मार्ट 'लिफ्ट', बिल्ली के प्यार में मालिक ने जुगाड़ा एक अनोखा तरीका, देखें Video

कई बार पक्षियों की ये छोटी-मोटी अठखेलियां आपके दिल को अंदर तक छू लेती हैं. इस वायरल वीडियो को देख चुके यूजर्स इसे खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस खूबसूरत से वीडियो को एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

Advertisement

मुंडी हिलाकर ट्रैफिक लाइट्स ने किया आगे जाने वालों को मना, Video देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Advertisement

वीडियो में दिख रहा यह नाजरा बेहद खूबसूरत है. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स बढ़चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

उड़ान पंखों की नहीं हौसलों की मोहताज होती है, बिना हाथों के ड्रम बजाते इस शख्स की हिम्मत देख आप भी कहेंगे वाह...

वहीं वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'चिड़िया एयर टैक्सी का लुत्फ उठा रही है'. एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया दी कि, 'फ्री राइड का लोग कुछ ऐसे ही मजा लेते हैं.'
 

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article