Viral Video: खून जमा देने वाली ठंड में ITBP के जवानों ने खेली कबड्डी, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा- 'Hows The Josh'

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों का एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आईटीबीपी के जवान बर्फ से ढकी पहाड़ी पर कबड्डी खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'यही हमारे इस प्राचीन खेल की खूबसूरती है.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बर्फीली पहाड़ी पर ITBP के जवानों ने कुछ यूं खेली कबड्डी

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर भारतीय सेना के वीर जवानों (Indian Army Soldier) के वीडियो वायरल होते रहते हैं. विषम परिस्थितियों में भी सरहद पर डटे हमारे इन जवानों को देशभर में सभी का प्यार मिलता है. जवानों के इन वायरल वीडियोज को देखकर हर कोई देश प्रेम से भर जाता है. दुश्मनों को नाकों चने चबवाने वाले हमारे ये वीर जवान भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इन दिनों भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों का एक मस्ती भरा वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में आईटीबीपी (ITBP Jawan Viral Video) के जवान बर्फ से ढकी पहाड़ी पर कबड्डी (Kabaddi) खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'यही हमारे इस प्राचीन खेल की खूबसूरती है. इसे कहीं भी, कभी भी, कहीं भी खेलें,' इसलिए मैंने खेल के पुनरुद्धार को बढ़ावा दिया है, लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि आपको 'वीर' बनना है. @प्रो कबड्डी

बता दें कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चीन और तिब्बत बॉर्डर से सटे लाहुल स्पीति के समदो इलाके का है. हाड़ कपा देने वाली ठंड में कबड्डी (Kabaddi) खेलते भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बता दें कि 38 सेकंड के इस वीडियो अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स इसे रिट्वीट भी कर रहे हैं. बता दें कि यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. 

शिल्पा शेट्टी का नया टॉक शो ‘Shape of You' लॉन्च, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे कई सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: 25 लोगों की मौत का गुनहगार कौन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article