Snake Game की याद दिलाता यह Video हुआ वायरल, हूबहू दीवार पर रेंगता दिखा सांप

वायरल हो रहा यह वीडियो 90 के दशक के आखिर और 2000 के दशक की शुरुआत में मोबाइल फोन पर आए स्नेक गेम की याद दिला रहा है, जिसमें सांप ईंट की दीवार के बीच में से तेजी से आगे बढ़ता दिखाई देता है. हाल ही में इस गेम के सांप से मिलता-जुलता एक असली सांप अमेरिका के एरिजोना में एक ईंट की दीवार पर चढ़ता हुआ देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Snake On Wall Video: अगर आपने 90 के दशक के अंत या 2000 के दशक की शुरुआत में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया होगा, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि, आपने स्नेक गेम तो खेला ही होगा. इस गेम में सांप भयानक तरीके से आगे बढ़ता दिखाई देता है. इस गेम में खतरे में पड़े बिना अधिक भोजन इकट्ठा करने की उत्सुकता खिलाड़ियों को इस खेल में बांधे रखती है. हाल ही में इस गेम के सांप से मिलता-जुलता एक असली सांप अमेरिका के एरिजोना में एक ईंट की दीवार पर चढ़ता हुआ देखने को मिला. इस वीडियो को एरिज़ोना में कोरोनाडो नेशनल मेमोरियल में राष्ट्रीय उद्यान सेवा के कर्मचारियों द्वारा साझा किया गया था

दुनियाभर में कई तरह के सांपों (Snake Shocking Video) की  प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन में से कुछ के वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. इन में से कई सांप ऐसे होते हैं, जो अपनी एक फूंकार से किसी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं. आपने अब तक सांपों को जमीन पर रेंगते हुए या फिर पेड़ पर चढ़ते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी इन्हें किसी खड़ी दीवार पर आसानी से चढ़ते हुए देखा है. अगर आपका जवाब ना है तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को जरूर देखें, जिसमें एक खतरनाक जहरीला सांप ईंट की दीवार पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?