अस्पताल में अचानक घुस आया Moose, देखते रह गए लोग
Moose Wanders Into US Hospital: 'एक बंदर होटल के अंदर' अगर आपने ये फिल्म देखी होगी, तो आपको जरूर पता होगा कि अगर जानवर होटल, दुकान या फिर ऐसी ही किसी व्यावसायिक जगह पर घुस जाए तो क्या होता है, लेकिन अमेरिका के अलास्का प्रांत के एक अस्पताल में बंदर की बजाय एक विशालकाय मूस (एक प्रकार का हिरण) घुस आया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. मूस कहां से आया इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन मूस जब अस्पताल में बेफिक्र होकर घूम रहा था, तो किसी डरे हुए शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इस कशमकश में हैं कि, मूस इलाज करवाने आया था या टहलने.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल