Viral Video: अचानक अस्पताल में धमक पड़ा Moose, लोगों में मची अफरा तफरी!

अमेरिका के अलास्का प्रांत के एक अस्पताल में अचानक एक विशालकाय मूस (एक प्रकार का हिरण) घुस आया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. मूस कहां से आया इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन मूस जब अस्पताल में बेफिक्र होकर घूम रहा था, तो किसी डरे हुए शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अस्पताल में अचानक घुस आया Moose, देखते रह गए लोग

Moose Wanders Into US Hospital: 'एक बंदर होटल के अंदर' अगर आपने ये फिल्म देखी होगी, तो आपको जरूर पता होगा कि अगर जानवर होटल, दुकान या फिर ऐसी ही किसी व्यावसायिक जगह पर घुस जाए तो क्या होता है, लेकिन अमेरिका के अलास्का प्रांत के एक अस्पताल में बंदर की बजाय एक विशालकाय मूस (एक प्रकार का हिरण) घुस आया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. मूस कहां से आया इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन मूस जब अस्पताल में बेफिक्र होकर घूम रहा था, तो किसी डरे हुए शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इस कशमकश में हैं कि, मूस इलाज करवाने आया था या टहलने.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst BREAKING: उत्तरकाशी के बाद जम्मू कश्मीर में फटा बादल | Weather | Top News