गर्लफ्रेंड को स्पेशल जगह प्रपोज कर रहा था शख्स, तभी कैसे बिगड़ गया खेल, देखें Video

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल एक वीडियो एक कपल का बेहद यादगार पल तब बर्बाद हो जाता है, जब डिज्नीलैंड के एक कर्मचारी ने मैरिज प्रपोजल के बीच आकर उनके 'रंग में भंग' डाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दुनिया के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा की किए कराये पर फिर गया पानी

Propose Viral Video: किसी से अपने प्यार का इजहार करना आसान नहीं है, वो भी तब जब आप पूरी दुनिया के सामने हो. इस पल को यादगार बनाने के लिए लोग एक से एक तरकीब भिड़ाते हैं, ताकि उनका यह खास लम्हा जिंदगी भर के लिए यादगार हो जाए. इसके लिए लोग खास प्लेस के साथ-साथ फुल प्लानिंग करते हैं, ताकि पार्टनर को प्रपोज करते समय सरप्राइज किया जा सके. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल एक वीडियो में देखने को मिल रहा है, लेकिन वीडियो में एक कपल का बेहद यादगार पल तब बर्बाद हो जाता है, जब डिज्नीलैंड के एक कर्मचारी ने मनोरंजन पार्क के अंदर मैरिज प्रपोजल के बीच आकर उनके 'रंग में भंग' डाल दिया.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स डिज्नीलैंड के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने वाला था. शख्स घुटने के बल नीचे बैठकर अपनी प्रियतमा को प्रपोज करते हुए रिंग पहनाने ही वाला था कि, अचानक डिज्नीलैंड के एक कर्मचारी ने आकर उनका सारा मजा किरकिरा कर दिया. वीडियो में आगे डिज्नीलैंड का कर्मचारी हाथ से अंगूठी छीन कर कपल को नीचे आने का आग्रह करता है. नीचे आने के बाद शख्स ने एक बार उनके इस पल को यादगार बनाने के लिए कर्मचारी से अनुरोध किया, लेकिन कर्मचारी ने एक न सुनी और उनके बने बनाए प्लान पर पानी फेर दिया.

लड़की की ठुमकों से भड़क गया सांड, Video देखकर आप भी कहेंगे- 'ये तो होना ही था'

डिज्नीलैंड के प्रवक्ता ने न्यूजवीक को बताया, 'हमें खेद है कि इसे कैसे संभाला, हमने कपल से माफी मांगी है और इसे सही करने की पेशकश की है.' यह कोई पहली बार नहीं जब यहां कुछ ऐसा हुआ हो, पिछले साल एक मां द्वारा अपने बेटे को उसकी प्रेमिका को प्रपोज करते समय बीच-बचाव करते हुए दिखाया गया एक वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement

केरल की सड़कों पर साड़ी पहन महिला ने की गजब की Skating, देखने वालों के मुंह से निकला-'वाह क्या बात है'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को '@BrotherHQ' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

देखें वीडियो- शिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking