मगरमच्छ से भिड़ गया 14 साल का बहादुर बच्चा, लड़कर बचाई अपनी जान

इन दिनों ओडिशा के एक 14 साल के लड़के की बहादुरी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. दरअसल, नदी नें नहाने गए इस बच्चे पर एकाएक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया था, जिस पर बच्चे ने अपनी सूझ-बूझ से न केवल मगरमच्छ का सामना किया, बल्कि उसको पछाड़ भी दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
साहसी लड़के ने लगाई ऐसी तरकीब कि मगरमच्छ भी हुआ फेल

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक बच्चे ने साहस का ऐसा उदाहरण पेश किया कि, जिसकी हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. यहां नदी किनारे एक गांव में 14 साल का यह साहसी लड़का नदी में नहाने गया था, इस दौरान उस पर खतरनाक मगरमच्छ ने अचानक हमला बोल दिया. हालांकि, इस बहादुर बच्चे ने अपनी सूझ-बूझ दिखाते हुए उस मगरमच्छ का ना ही केवल सामना किया, बल्कि उसको पछाड़ भी दिया और खुद को सुरक्षित कर पाया. 

1.5 मिलियन डॉलर में बिका 'द कॉन्ज्यूरिंग' फिल्म वाला हॉन्टेड हाउस, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

लड़के का नाम ओम प्रकाश साहू बताया जा रहा है, जो अपने दोस्तों के साथ केंद्रपाड़ा जिले के अराजी गांव के पास कानी नदी में नहा रहा था, तभी एक खतरनाक मगरमच्छ वहां पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया. लड़का बिना डरे मगरमच्छ से लड़ पड़ा और बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ कर अपनी जान बचाई.

सिविल सर्विस में तीसरी रैंक पर पहुंचीं गामिनी सिंगला की खुशी का न रहा ठिकाना, परिवार के साथ किया जबरदस्त डांस

Advertisement

लड़के ने मगरमच्छ को मारा पंच

मगरमच्छ इस लड़के को पकड़ने के लिए जैसे ही उसकी ओर झपटा, वैसे ही लड़के ने उसके मुंह और आंख पर जोरदार पंच मार दिया. इस हमले से मगरमच्छ की पकड़ ढीली हो गई और ओम प्रकाश सूझबूझ दिखाते हुए झटपट पानी से बाहर निकल आया. हालांकि, इस दौरान मगरमच्छ के पंजे बच्चे के शरीर पर लग गए, जिस वजह से वह घायल हो गया. ओम प्रकाश का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चला. वहीं अब वह ठीक बताये जा रहे है.

Advertisement

बता दें कि इस इलाके में पिछले एक महीने के अंदर यह मगरमच्छ के हमले की तीसरी घटना है. भितरकनिका में खारे पानी के मगरमच्छों की आबादी 1975 में 96 से अब तक कई गुना बढ़कर 1784 हो गई है.

Advertisement

देखें वीडियो- डांस दीवाने जूनियर के सेट पर शिल्पा शेट्टी, नीतू कपूर और नोरा फतेही का दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 12: Pakistan Train Hijack | Haryana Nikay Chunav Result | Holi Vs Juma Namaz