15 मिनट के सफर के लिए UBER कैब ने चार्ज किए 32 लाख रुपये

Uber Wrong Bill: अगर आप भी ज्यादातर ऐप बेस्ड कैब सर्विसस का यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, हाल ही में एक शख्स से 15 मिनट के सफर के लिए 32 लाख रुपये का बिल वसूला गया है, जिसे देखकर उस शख्स के भी पैरों तले जमीन खिसक गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
15 मिनट का सफर, बिल आया 32 लाख... UBER कैब लेने वाले के उड़ गए होश!

Uber Wrong Bill in Britain: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐप बेस्ड कैब सर्विस में गलत बिल के मामले सामने आते रहते हैं, जो कई बार चौंका देते हैं. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को 15 मिनट का सफर करना काफी महंगा पड़ गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 15 मिनट के सफर पर ऐसा भी क्या चार्ज वसूला गया होगा, तो आपको बता दें कि शख्स से 100, 200 या 500 नहीं, बल्कि पूरा 32 लाख रुपये का बिल वसूला गया है, जिसके बारे में उस शख्स ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

अगर आप भी ज्यादातर ऐप बेस्ड कैब सर्विसस का यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक ब्रिटिश व्यक्ति के पैरों तले उस समय जमीन खिसक गई जब उसने अपना बैंक खाता चेक किया और पाया कि  Uber ने उससे केवल 15 मिनट के सफर के लिए लगभग $39,317 यानि लगभग 32 लाख रुपये चार्ज किए.

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाले 22 साल के ओलिवर कपलान ने कुछ दिन पहले ऑफिस से अपने दोस्तों के पास जाने के लिए Uber कैब बुक की थी. उनके ऑफिस से उस जगह की दूरी महज करीब 15 मिनट की थी. इस दौरान वह कैब में बैठकर अपने गंतव्य के लिए निकल गए. पहुंचने पर उन्होंने ऑनलाइन बिल पे कर दिया. दूसरे दिन सुबह उठने के बाद जब उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड बिल चेक किया तो उनके होश उड़ गए. 

Advertisement

दरअसल, क्रेडिट कार्ड बिल उस कैब बुकिंग के लिए उनसे Uber ने 32 लाख रुपये चार्ज किए थे. रिपोर्ट के अनुसार, ओलिवर को अपनी ड्रॉप-ऑफ लोकेशन में ब्रिटेन का मैनचेस्टर डालना था, लेकिन गलती से उन्होंने ड्रॉप-ऑफ लोकेशन में ऑस्ट्रेलिया का मैनचेस्टर डाल दिया. यही वजह रही कि Uber ने उनका ऑस्ट्रेलिया के हिसाब से 32 लाख रुपये का बिल बना दिया. हालांकि, ओलिवर ने बिल देखकर फौरन कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क किया और उनकी समस्या का समाधान हो गया. कंपनी ने बिल सही करते हुए उन्हें बाद में सही बिल भेजा जो 900 रुपये का था.

Advertisement

* ""'सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर: गांव में 3 एयरपोर्ट, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल...
* पन्ना टाइगर रिजर्व में 'खतरे' की सेल्फी लेने की होड़, टाइगर के साथ फोटो लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल बैठे युवक
* "दादा-दादी के नाम का Tattoo बनवाकर पोती ने जीता दिल, VIDEO हो रहा वायरल

Advertisement

देखें वीडियो- विक्की कौशल और सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
MP News: Betwa River की सूखी धारा में लौटी जिंदगी, NDTV की खबर का असर | NDTV India