पूरी दुनिया आजकल ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल कर रही है. फोटो (Photos) खींचना हो, फ़िल्म (Film) बनानी हो या फूड डिलीवरी (food Delivery Drone), हर जगह ड्रोन का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. देखा जाए तो ड्रोन पक्षियों (Birds) के लिए ख़तरा बन गया. आसमान (Sky) में उड़ता देख पक्षी भी घबरा जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral video) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ड्रोन फूड डिलीवरी कर रहा था. वो आसमान में उड़ रहा तभी एक कौवा ने उसपर हमला कर दिया. मोबाइल पर इस वीडियो को एक व्यक्ति ने बना लिया है, जो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है.
ये देखिए वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौवा बार-बार अपनी चोंच से उस ड्रोन पर हमला करता जा रहा था. हालांकि, जब उसे इस चीज का अहसास हुआ कि उसके हमले से ड्रोन को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा तो वहीं से उड़कर चला गया.
यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर सबी लोग हैरान हैं. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं.