Barack Obama ने शेयर किया अनोखे गायकों का शानदार Video, देखते ही देखते हो गया Viral

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह वीडियो शेयर किया है, जो कोपेनहेगन में घर की बालकनी में अभ्यास करते गायकों का है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Copenhagen के इन गायकों का Video बराक ओबामा ने किया शेयर, देखें बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे आप

दुनिया भर में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपनी किसी न किसी खासियत के लिए जाने जाते हैं. उनका अनोखा अंदाज उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ सिंगर्स नजर आ रहे हैं, जिनके गाने का तरीका कुछ जुदा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो कोपेनहेगन में घर की बालकनी में अभ्यास करते गायकों का है.

पेड़ को बचाने के लिए तूफान से भी लड़ने को तैयार है यह शख्स! Video देख उड़ जाएंगे होश

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो बहुत ही खूबसूरत आवाज में गाते गायकों के एक समूह को दिखाता है. अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके ओबामा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'जब मैं कोपेनहेगन में था, मैं सिंगर्स के इस ग्रुप की ओर खींचा चला गया, जो अपनी बालकनी में अभ्यास कर रहे थे. वे शानदार थे- सुनिए'.

यहां देखें वीडियो

बराक ओबामा की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर 3 लाख 80 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि वो खुद को इस पर कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कल्पना कीजिए कि डेनमार्क में एक बालकनी पर गाना गाया जा रहा है और सबसे अच्छा राष्ट्रपति कभी चलकर सुनता है'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ये माहौल बहुत खूबसूरत लग रहा है, ये उनका सम्मान है.' सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स इन कलाकारों की कला की तारीफ कर रहे हैं. 

देखें वीडियो- सैफ अली खान बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम के साथ हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Hardoi SP Neeraj Jadaun ने लड़की से क्यों मांगी माफी