Anand Mahindra की नई स्कार्पियो का नाम सुनकर याद आ जाएगी 'महाभारत' लोग बोले 'मेरा लाल Bheem'

Anand Mahindra Scorpio N: हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन Anand Mahindra ने आखिरकार अपनी नई Scorpio-N के नाम की घोषणा कर दी है, जिसके लिए उन्होंने लोगों से नाम का सजेशन मांगा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Anand Mahindra ने अपनी Scorpio-N के नाम के लिए लोगों से मांगा था सजेशन, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

Anand Mahindra New Car Scorpio N: दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन Anand Mahindra अक्सर अपनी पोस्ट के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक बार फिर उनका एक पोस्ट इंटरनेट पर हवा की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों के रिएक्शन का सैलाब देखने को मिल रहा है, जिसके जरिए उनकी एक अधूरी 'मुराद' पूरी हो गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी 'मुराद' है, जिसके लिए वो सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन का इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो आपको बता दें कि हाल ही में स्कॉर्पियो-एन खरीदने के बाद आनंद महिंद्रा ने अपने नई गाड़ी का नाम रखने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके लिए उन्होंने लोगों से उसके नाम का सजेशन मांगा था. 

यहां देखें पोस्ट

दरअसल, बीते दिनों आनंद महिंद्रा ने अपने लिए अपनी ही कंपनी की Scorpio-N खरीदी थी और इसकी डिलीवरी के दिन उन्होंने ट्वीट पर इसके लिए नया नाम पूछा था. बस फिर क्या था, नाम बताने के लिए कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई. अब आखिरकार आनंद महिंद्रा को अपनी गाड़ी का सही नाम मिल गया है, जिसका ऐलान उन्होंने ट्विटर पर कर दिया है, लेकिन उससे पहले बीते शुक्रवार को उन्होंने भीम (BHEEM) और बिच्छू (BICCHU) में से एक नाम को सेलेक्ट करने के लिए ट्विटर पोल का सहारा लिया था, जिसके बाद लगभग 78 हजार लोगों ने ट्विटर पर इन दोनों नामों को लेकर वोट दिए थे, जिसमें से लगभग 78000 लोगों में से 77 फीसद लोगों ने भीम को चुना.

Advertisement

Advertisement

नाम शॉटलिस्ट होने के बाद आनंद महिंद्रा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'यह एक तरफा था...भीम है. मेरे लाल भीम... सुझाव के लिए धन्यवाद..' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नई स्कॉर्पियो-एन स्कॉर्पियो कार की तीसरी पीढ़ी है, जिसे 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्कॉर्पियो-एन को 27 जून को लॉन्च किया गया था. बताया जा रहा है कि, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर 2 साल (सिर्फ Z8 और Z6 वेरिएंट) का वेटिंग पीरियड है. वहीं SUV के टॉप ट्रिम Z8L पर 20 महीने का वेटिंग पीरियड है. 

Advertisement

* ""'सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर: गांव में 3 एयरपोर्ट, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल...
* 'एक्सिडेंट के बाद पोल पर सांप की तरह लिपट गई Bullet, यकीन ना हो तो देखें लें VIDEO
* "पाकिस्तान से वायरल हुआ 'दिमाग का दही' कर देने वाला VIDEO, सड़कों के बीचोंबीच लगा दिए खंबे

Advertisement

देखें वीडियो- सुहाना खान और जॉन अब्राहम एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?