उर्फी जावेद और Kangana Ranaut के बीच Twitter पर छिड़ी जंग, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

उर्फी जावेद ने कंगना रनौत को जवाब देते हुए लिखा है- क्या विभाजन है. कला का कोई धर्म नहीं होता है. कोई मुस्लिम एक्टर या कोई हिन्दू एक्टर नहीं होते हैं. एक्टर, एक्टर होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी हो चुकी है. ऐसे में आए दिन वो कुछ न कुछ पोस्ट कर रही हैं. अभी हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. ट्वीट में उन्होंने पठान फिल्म की कामयाबी के बारे में लिखा था. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि “बहुत अच्छा एनालिसिस है…इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खानों को प्यार किया और अभी भी सिर्फ और सिर्फ खान ही हैं. और मुस्लिम अभिनेत्रियों को लेकर पागल रहते हैं. तो भारत में नफरत और फासिज़्म है, इसका आरोप लगाना बेहद गलत है. दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं.”

कंगना का ट्वीट देखें

इस ट्वीट पर उर्फी जावेद ने कंगना पर पलटवार किया है. ट्वीट देखें

उर्फी जावेद ने कंगना रनौत को जवाब देते हुए लिखा है- क्या विभाजन है. कला का कोई धर्म नहीं होता है. कोई मुस्लिम एक्टर या कोई हिन्दू एक्टर नहीं होते हैं. एक्टर, एक्टर होते हैं. 

इस पर कंगना ने जवाब भी दिया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई काफी आगे बढ़ चुकी है. इनके विवादों के बीच यूज़र्स ने भी अपनी राय रखी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kullu में Landslide का कहर! तीन गांव मलबे में दबे, दो महिलाएं लापता, Himachal में तबाही की तसवीरें