'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' Video देखने वाला हर शख्स हो रहा Emotional

Heart Touching Emotional Video: पेट पालने के लिए सीमेंट की बोरी को कंधों पर ढोकर ले जाते दिव्यांग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को मोटिवेट कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो शख्स पहले कंधे पर बोरी रखकर बैलेंस बनाता है फिर दोनों हाथों से बैशाखी की मदद से आगे बढ़ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Man Carrying Sacks Video: कहते हैं 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' अगर मन में सच्ची लगन और मेहनत से भरे इरादे होंगे, तो इंसान मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी हार नहीं मानता. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक दिव्यांग शख्स को बैशाखी के सहारे मेहनत कर अपने काम को पूरा करते हुए देखा जा रहा है. इंटरनेट पर वायरल (Heart Touching Video) हो रहा यह वीडियो हर किसी को प्रेरणा दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह शख्स अपने मेहनत के बल पर अपना जीवन यापन कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक खड़ा ट्रक दिखाई दे रहा है, जो सीमेंट की बोरियों से लदा हुआ है. ट्रक के पीछे का हिस्सा खुला हुआ है, जहां ट्रक पर खड़ा एक शख्स एक-एक सीमेंट की बोरी, बारी-बारी से आ रहे मजदूरों के कंधों पर रख रहा है, जिसके बाद सभी एक के बाद एक बोरी ले जाते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक शख्स दिखाई पड़ता है, जो असल में दिव्यांग हैं और बैशाखी के सहारे सीमेंट की बोरी ढोकर अंदर ले जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक पैर पर खड़ा है. वह पहले कंधे पर बोरी रखकर बैलेंस बनाता है फिर दोनों हाथों से बैशाखी लेता है. वायरल हो रहा वीडियो हर किसी के दिल को छू रहा है

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैपेशन में लिखा गया है, 'लोगों को अपना परिश्रम संघर्ष लगता है और दूसरों का तमाशा.' इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 29 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो को देखने के बाद अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.' वहीं, एक अन्य ने कॉमेंट किया है, 'दर्द की क्या औक़ात …भूख को मात दे.'

Advertisement

* ""क्लास रूम में नहीं खेतों में ये छात्राएं पढ़ रही हैं एग्रीकल्चर का पाठ, VIDEO देख खुश हो जाएगा दिल
* ''क्या होता है पैसे का पैसे की लगा दूं ढेरी', इस कार वाले का 'अजब गजब' शौक कर देगा हैरान
* "तबले पर 'शिव तांडव'! 14 लोगों ने एक साथ दी अनोखी प्रस्तुति, Viral हो रहा Video

Advertisement

देखें वीडियो- 'ये कला की स्वतंत्रता' : रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बोली जान्हवी कपूर

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri