कई बार पेरेंट्स की जरा सी लापरवाही बच्चे की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. लगातार वास्ट हो रही टेक्नोलॉजी पर लोग इतने ज्यादा निर्भर हो गए हैं कि, अब अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल करने लगे हैं, लेकिन ये टेक्नोलॉजी कब आपको धोखा दे जाए कहा नहीं जा सकता. ताजा उदाहरण चीन में सामने आया है, जिसमें एक छोटी बच्ची के हाथ में किड लीश यानी एक तरह का सुरक्षा पट्टा बांधा गया था, जो अमूमन बच्चों की सुरक्षा के लिए बांधा जाता है. कहते हैं कि इस पट्टे को बांधने के बाद बच्चे का हाथ अपने पेरेंट्स से जुड़ा रहता है और वो सुरक्षित रहते हैं, लेकिन चीन में 2 साल की बच्ची के साथ लिफ्ट में जो हुआ, उससे ये साबित होता है कि ये पट्टा सुरक्षा की गारंटी नहीं है. 28 मई को चीन के हुआंग्शी (Huangshi) में एक भयावह घटना हुई, जिसमें लीश से बंधी बच्ची की सुरक्षा दांव पर लग गई, फिर जो हुआ वो डराने वाला था.
यहां देखें वीडियो
दिल दहला देने वाला वीडियो
Oriental Daily की रिपोर्ट के अनुसार, एक मां 28 मई को अपने तीन बच्चों को बाहर ले गई थी, जैसे ही वो लिफ्ट से बाहर निकली, उसकी दो साल की बेटी उसके पीछे नहीं आई और इससे पहले कि वो अपनी बेटी के पास पहुंच पाती, दरवाजा बंद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि, छोटी बच्ची लिफ्ट में खड़ी थी, जबकि दरवाजा बंद था और उसके तुरंत बाद वो बच्ची लिफ्ट के फर्श से छत की ओर उछल गई और हाथ में सुरक्षा पट्टे के कारण बीच हवा में फंस गई. एक मिनट से अधिक समय तक खतरनाक तरीके से हवा में लटके रहने के बाद दो साल के बच्ची फर्श पर गिर गई. आनन-फानन में प्रबंधन से मदद मांगने पर एक्शन लिया गया और बच्ची को बचा लिया गया. हालांकि, थोड़ी सी भी देर और होती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी.
सुरक्षा पट्टा ही बन गया खतरा
वीडियो देख लोगों की सांसे रुक गई. इस वीडियो का अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट करने वालों ने पैरेंट को बच्चों का ख्याल रखने की सलाह दी है. हालांकि, शुक्र है कि छोटी बच्ची के साथ कुछ भी बुरा नहीं हुआ, पर ये उन पेरेंट्स के लिए एक चेतावनी है, जो किड लीश या किसी भी तरह की हाईटेक टेक्नोलॉजी का बच्चे की सुरक्षा के लिए उपयोग करते हैं. सावधान रहें, सिर्फ इसलिए कि बच्चा आपसे जुड़ा हुआ है, इसका मतलब ये नहीं है कि वो सुरक्षित भी है.
ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"