क्लास रूम में नहीं खेतों में ये छात्राएं पढ़ रही हैं एग्रीकल्चर का पाठ, VIDEO देख खुश हो जाएगा दिल

आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं उसे देखकर यकीनन आपको बहुत खुशी होगी. वीडियो में छात्राएं किताबी दुनिया से बाहर निकल कर प्रैक्टिकल करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
खेतों में एग्रीकल्चर का ज्ञान लेतीं छत्राएं.

हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं. कई बार हमारे सामने ऐसे हकीकत बयां करने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देख कर गुस्सा भी आता है और बच्चों के बिगड़ते भविष्य को लेकर चिंता भी होती है, लेकिन एजुकेशन से जुड़ा हुआ, आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, उसे देखकर यकीनन आपको बहुत खुशी होगी. वीडियो में छात्राएं किताबी दुनिया से बाहर निकल कर प्रैक्टिकल करती हुई नजर आ रही हैं, तो चलिए देखते हैं शिक्षा से जुड़ा यह दिल खुश कर देने वाला वीडियो.

यहां देखें वीडियो

क्लास रूम से बाहर निकल खेतों में पहुंची छात्राएं

पढ़ाई सिर्फ किताबी नहीं होनी चाहिए, एक बच्चे को किताबों के साथ-साथ उससे जुड़ा प्रैक्टिकल नॉलेज भी सिखाया जाना चाहिए. हालांकि, आज भी हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था की बात करें, तो बच्चे किताबी कीड़ा बन कर रह जाते हैं. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियो में  एग्रीकल्चर स्ट्रीम की कई सारी स्कूली छात्राएं एक लाइन से खड़ी हुई नजर आ रही हैं. ये छात्राएं अपने क्लास रूम से बाहर निकलकर पानी से भरे खेत पहुंची हैं.

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्राएं खेत में बढ़ रही घासों को काटती हुई दिख रही हैं. इसके अलावा वह खेत के बीच कृषि से जुड़ी जरूरी और दिलचस्प ज्ञान हासिल करने की भी कोशिश कर रही हैं. इन छात्राओं के साथ उनके शिक्षक भी खेत में मौजूद है और उन्हें एग्रीकल्चर से जुड़ी जरूरी बातों से रूबरू करा रहे हैं. 

Advertisement

 

इंटरनेट यूजर्स बोले- यही रियल एजुकेशन है

इंटरनेट पर इस वीडियो को कॉमेडी नेशन नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए काम में कैप्शन में लिखा है, 'वाह क्या खूबसूरत नज़ारा है' जाहिर है कृषि एक ऐसा क्षेत्र है, जो क्लास रूम में बैठकर सिर्फ किताबी कीड़ा बनकर नहीं समझा जा सकता. ऐसे में शिक्षकों ने स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज देने का जो रास्ता अपनाया वो काबिले तारीफ है. इंटरनेट यूजर्स को भी एजुकेशन का यह नया तरीका बेहद पसंद आ रहा है. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'यही रियल एजुकेशन है.' तो दूसरे ने लिखा, 'किताबी दुनिया से बाहर निकलकर इस तरह की पढ़ाई भी जरूरी है'. 

Advertisement

* ""कुछ लोग क्यों हार मान जाते हैं, इस Zomato Boy के Video ने लोगों में भर दी हिम्मत
* 'Video:'ये नहीं देखा तो क्या देखा' धोती कुर्ते वाले इस ग्रुप ने मचा दिया धमाल
* "स्कूटी पर गद्दा बिछाकर लेट गया शख्स, खुद को 'शक्तिमान' समझ सड़क पर दौड़ाई गाड़ी

Advertisement

देखें वीडियो- अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुंबई में हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Firing News: Nangloi और Alipur में फायरिंग की घटनाएं से दिल्ली में दहशत का माहौल, जानिए पूरा मामला