लाहौर में पाकिस्तान के सुपीरियर विश्वविद्यालय में कुछ स्टूडेंट्स का अपने क्लासमेट्स के साथ जोखिम भरा स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. वीडियो में दो छात्र पीछे से एक अन्य के पास जाते हैं और उसकी गर्दन पकड़कर उसे उल्टा कर देते हैं. स्टूडेंट्स भले ही प्रैंक कर रहे हों, लेकिन यह एक ऐसा कदम है जिसे देखकर दर्शक मनोरंजन के बजाय घबरा रहे हैं. क्लिप में यह स्टंट कई छात्रों पर दोहराया जाता हुआ भी देखा जा सकता है. अली हसन और जकी शाह द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस क्लिप को अब तक 48.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो का कैप्शन है, "सुपीरियर यूनिवर्सिटी में मजेदार पल."
वायरल वीडियो यहां देखें
इंटरनेट पर लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने स्टंट की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "यह बिल्कुल भी मजेदार नहीं है. यह खतरनाक है." दूसरे ने लिखा, "अगर कोई मेरे साथ ऐसा करता. तो वे स्वर्ग में होते और मैं जेल में होता."
तीसरे यूजर ने लिखा, "तुम लोग सचमुच किसी की रीढ़ तोड़ सकते हो." एक अन्य ने लिखा, "इससे गंभीर चोट लग सकती है." एक ने लिखा, "गर्दन तोड़ने वाला स्टंट." स्विगी इंस्टामार्ट ने इस वीडियो पर एक मजेदार लेकिन व्यंग्यात्मक कमेंट करते हुए लिखा, '15 वालिनी इसी जगह से ऑर्डर हुए थे.'
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस