पाकिस्तान के कॉलेज में क्लासमेट्स के साथ खतरनाक स्टंट करते छात्रों का वीडियो वायरल, देख भड़के लोग, बोले- रीढ़ की हड्डी तोड़ के ही मानोगे

स्टूडेंट्स भले ही प्रैंक कर रहे हों, लेकिन यह एक ऐसा कदम है, जिसे देखकर दर्शक मनोरंजन के बजाय घबरा जाते हैं. क्लिप में यह स्टंट कई छात्रों पर दोहराया जाता हुआ भी देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोस्तों के साथ खतरनाक प्रैंक करते स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल

लाहौर में पाकिस्तान के सुपीरियर विश्वविद्यालय में कुछ स्टूडेंट्स का अपने क्लासमेट्स के साथ जोखिम भरा स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. वीडियो में दो छात्र पीछे से एक अन्य के पास जाते हैं और उसकी गर्दन पकड़कर उसे उल्टा कर देते हैं. स्टूडेंट्स भले ही प्रैंक कर रहे हों, लेकिन यह एक ऐसा कदम है जिसे देखकर दर्शक मनोरंजन के बजाय घबरा रहे हैं. क्लिप में यह स्टंट कई छात्रों पर दोहराया जाता हुआ भी देखा जा सकता है. अली हसन और जकी शाह द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस क्लिप को अब तक 48.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो का कैप्शन है, "सुपीरियर यूनिवर्सिटी में मजेदार पल."

वायरल वीडियो यहां देखें

इंटरनेट पर लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने स्टंट की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "यह बिल्कुल भी मजेदार नहीं है. यह खतरनाक है." दूसरे ने लिखा, "अगर कोई मेरे साथ ऐसा करता. तो वे स्वर्ग में होते और मैं जेल में होता."

Advertisement

तीसरे यूजर ने लिखा, "तुम लोग सचमुच किसी की रीढ़ तोड़ सकते हो." एक अन्य ने लिखा, "इससे गंभीर चोट लग सकती है."  एक ने लिखा, "गर्दन तोड़ने वाला स्टंट." स्विगी इंस्टामार्ट ने इस वीडियो पर एक मजेदार लेकिन व्यंग्यात्मक कमेंट करते हुए लिखा, '15 वालिनी इसी जगह से ऑर्डर हुए थे.'

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Syria Civil War: क्या यूरोप की आसान जिंदगी छोड़कर सीरिया लौटने का खतरा मोल लेंगे सीरियाई शरणार्थी?