कुदरत के इस करिश्मे को देखकर ठहर जाएंगी आपकी भी नजरें, देखिए हैरतअंगेज VIDEO

सोशल मीडिया पर एक प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता हुआ वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. 22 सेकंड की इस वीडियो में नेचर के अनबीलिबेबल ब्यूटी को देखा जा सकता है. वीडियो में साल ट्री के बिखरते और हवा में उड़ते हुए बीज को देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रकृति की इस खूबसूरती को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएगा आपका दिल, देखें शानदार VIDEO

प्रकृति से जुड़े कई बेहद खूबसूरत वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. भागदौड़ और टेंशन से भरी जिंदगी के बीच जो हमें सुकून देती है, वो है प्रकृति.  तकनीक भले ही कितना भी आगे बढ़ जाए, लेकिन ईश्वर की बनाई हुई नेचर्स ब्यूटी का कोई मुकाबला नहीं कर सकती. इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रकृति की खूबसूरती का एक बेहद सुंदर और दिल को सुकून देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर आप का दिल भी यकीनन खुश हो जाएगा.

यहां देखिए वीडियो

प्रकृति की सुंदरता को देख ठहर जाएंगी आपकी नजरें

सोशल मीडिया पर एक प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता हुआ वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. 22 सेकंड की इस वीडियो में नेचर के अनबीलिबेबल ब्यूटी को देखा जा सकता है. वीडियो में साल ट्री के बिखरते और हवा में उड़ते हुए बीज को आप देख सकते हैं, जो बेहद मनमोहक और दिल को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. इस वीडियो ने नेचर लवर्स का दिल जीत लिया है. प्रकृति की इस अद्भुत खूबसूरती को इंटरनेट पर जो भी देख रहा है, उसकी नजरें बस ठहर सी गई हैं. 

'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल

नेटीजंस ने इस दृश्य को बताया कुदरत का करिश्मा

'ऑसम नेचर एंड इंक्रेडिबल साइंस' के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस खूबसूरत वीडियो को शेयर किया गया है. इंटरनेट पर अब तक इस वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं प्रकृति की इस अमेजिंग ब्यूटी को देखकर नेटीजेंस अपना दिल हार बैठे हैं. पेड़ से जिस तरह एक साथ बीज गिर रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो पंछियों का झुंड एक साथ उड़ रहा हो. इस वीडियो को देखकर कई लोगों के बचपन की यादें ताजा हो गई हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'बचपन में हम इन्हें देखकर हेलीकॉप्टर समझते थे, शुक्रिया बचपन की यादों को ताजा करने के लिए', तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'कुदरत का करिश्मा.'
 

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में