सड़क पर चलना हमेशा ही खतरनाक होता है. इसलिए लोगों को हमेशा सलाह दी जाती है कि सड़क (Road) पर अक्सर सावधानी बरतनी चाहिए. आए दिन हम खतरनाक सड़क हादसों (Road Accident) के बारे में सुनते ही रहते हैं. जिनमें कई लोगों की जान चली जाती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें मौत बेहद करीब से छूकर निकल जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी समझ आ जाएगा कि सड़क पर कभी भी कोई भी हादसा घट सकता है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक सड़क पर पुलिस (Police) की कार खड़ी है. वहीं सामने की तरफ से तेज रफ्तार गाड़ियां फर्राटा भरती हुई आ रही है. थोड़ी ही देर में सामने की तरफ से एक तेज रफ्तार गाड़ी का पहिया (Tyre) निकल जाता है. तेज रफ्तार की वजह से टायर हवा में उछलकर पुलिस वालों की गाड़ी की विंडशील्ड (Windshiled) से टकरा जाता है. कार से पहिए के टकराते ही गाड़ी का सामने वाला शीशा चकनाचूर हो जाता है.
यहां देखिए वीडियो-
<
इस वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टायर (Tyre) किस खतरनाक तरीके से कार से टकराया. खैर गनीमत ये रही कि कार में बैठ पुलिस अफसर पूरी तरह से सुरक्षित रह. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. स्प्रिंग पुलिस डिपार्टमेंट ने इसी वीडियो (Video) को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. इस वीडियो को देखकर ही लोगों को मालूम हो गया कि ये कितना खतरनाक मंजर था.
ये भी पढ़ें: फुर्ती से छोटे बच्चे पर झपटा खतरनाक चीता, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि सच में ये बेहद खतरनाक मंजर था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अक्सर ऐसे वाकये इंसान को बुरी तरह घायल कर जाते हैं. लेकिन अच्छा ये हुआ कि किसी को चोट नहीं पहुंची. इस वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से भी शेयर किया है.