कश्मीरी शख्स ने जुदा अंदाज में गाया Srivalli सॉन्ग, वीडियो देख हर कोई करने लगा तारीफ

हर जगह लोग पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. मगर इस फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आए. जिस वजह से सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स इन गानों को अपने अंदाज में गुनगुनाते हुए देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

इन दिनों पुष्पा (Pushpa) फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि सोशल मीडिया पर हर जगह लोग अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) यानी फिल्म के लीड एक्टर को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. मगर इस फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आए. जिस वजह से सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स इन गानों को अपने अंदाज में गुनगुनाते हुए देखे जा सकते हैं. अब एक शख्स ने फिल्म के श्रीवल्ली (Srivalli) गाने गाने को कश्मीरी लोकगीत से जोड़ दिया है. जिसके बाद यह गाना सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरान करता दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें श्रीवल्ली (Srivalli) गाने को गाना वाला कलाकार कश्मीर (Kashmiri Artist) का बताय जा रहा है. जिसने पुष्पा फिल्म (Pushpa: The Rise) के इस फेमस  गाने को लोकगीत (Folksong) की तरह गाया. जिस कलाकार ने ये गाना गाकर सुर्खियां बटोरी उसका नाम तस्लीम है. जिसे हारमोनियम बजाते हुए श्रीवल्ली गाते हुए देखा जा सकता है. कश्मीरी लोकगीत (Kashmiri Folksong) की धुन पर तेलुगु गाने (Telgu Song) का अनोखा तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: मारवाड़ी बच्चे ने जादुई आवाज में गाया राजस्थानी लोकगीत, वीडियो देख झूमने लगे लोग

कश्मीरी अंदाज में गाया गया यह नया गाना लोगों को इतना पसंद आया  कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है. ये वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो (Video) को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ज्यादातर यूजर्स इस तरह कश्मीरी लोकगीत (Kashmiri Folksong) के अंदाज में Srivalli सॉन्ग गाने पर तस्लीम की सराहना कर रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Kolhapur की जनता ने पूछा, Tax भरते हैं तो विकास क्यों नहीं होता | Election Carnival