फेमस होने चाह इंसान से क्या कुछ नहीं कराती है. ऐसे में अगर इंसान कुछ अनोखा कर जाता है तो फिर उसकी चर्चा तो बनती है. दरअसल हमारे आसापस कई लोग ऐसे हैं जो कि अपने अनोखे करतब की बदौलत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड तक बना लेते हैं. इस किताब में वैसे तो हजारों लोगों के नाम हैं, लेकिन आए दिन इस लिस्ट में कुछ न कुछ हैरतअंगेज रिकॉर्ड दर्ज हो ही जाता है. 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ' (Guinness World Record) इन इस बार एक ऐसे शख्स का वीडियो शेयर किया है जिसने बास्केटबॉल की मदद से कमाल के करतब दिखाए.
सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो गिनीज बुक (Guinness Book) ने शेयर किया है. उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स के पास चार बास्केटबॉल है. व्हाइट टीशर्ट (White T-shirt) में नजर आ रहा शख्स कमाल की ट्रिक के साथ अपने हाथ से बॉल को जमीन पर उछालना शुरू करता है. वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे लोगों के होश उड़ते चले जाते हैं. दरअसल एक साथ दो हाथ से चार बॉल के जरिए करतब दिखाना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन वो इसे बड़ी आसानी से अंजाम देता है.
यहां देखिए वीडियो-
वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने एक या दोबार नहीं बल्कि 300 से ज्यादा बार चारों बॉल को उछाला वो भी महज 30 सेकंड में. अब ऐसा करना कोई आसान काम तो नहीं है. इसलिए इन जनाब का नाम इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो यही कह रहा है कि सच में ये बेहद उम्दा हुनर है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे.
अब गिनीज बुक gwrarabia का शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर फिर से काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम Corey Rich है. Corey Richकी इस अनूठी ट्रिक को देख कई लोग हैरत में पड़ गए. एक यूजर ने ये वीडियो देखने के बाद लिखा कि मैं तो एक बॉल को भी सही नहीं संभाल सकता. मगर Corey Rich ने जिस तरीके से एक साथ चार बास्केटबॉल का अपने हाथ पर रखा वो वाकई कमाल है.