इटली से आए बारातियों ने देसी शादी में लगाया डांस का तड़का, 'काला चश्मा' पर ठुमके लगाकर लूट ली महफिल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे इटली से आए बाराती देसी शादी में डांस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

शादी-ब्याह हो या कोई और पार्टी फंक्शन डांस के तड़के के बिना सब अधूरा ही लगता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो और फोटोज वायरल होते ही रहते हैं, जिनमें से कुछ को देखकर लोग खुद थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो सीधा दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें इटली से आए बाराती देसी शादी में डांस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे इटली से आए बारातियों ने बॉलीवुड के एक हिट गाने पर डांसकर महफिल ही लूट ली.

यहां देखें वीडियो

इटली से आए बारातियों का जबरदस्त डांस

यूं तो देसी शादियों में रिश्तेदार ही माहौल बना देते हैं, लेकिन इस शादी में शामिल हुए लोगों ने तो दिल ही लूट लिया. वायरल हो रहे इस शादी क वीडियो में आप दो देशों के कल्चर का फ्यूजन देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग काला चश्मा पर इटली से आए बारातियों ने गजब का डांस करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया. कमेंट सेक्शन में दिए गए हैशटैग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शादी में दूल्हा इटली का है और दुल्हन भारतीय है.

Advertisement
Advertisement

वीडियो देख दिल हार बैठे यूजर्स

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को टोरंटो स्थित वेडिंग कोरियोग्राफी कंपनी नाचांदको ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इटैलियन परिवार ने दूल्हा-दुल्हन को सरप्राइज दिया और लोग जोश में झूमने लगे. हमें मिक्स्ड वेडिंग सिखाना बहुत पसंद है. बहुत मजेदार.' 13 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 6 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, क्या मैं इस शादी में जा सकती हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, जब तक आपने भारतीय शादी की पार्टी में नहीं गए, तब तक आप किसी शादी में नहीं गए. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: अल्टीमेटम के बाद Acrion में Donald Trump, China पर लगा दिया 104 % टैरिफ, आगे क्या?