धूप सेंकते हुए मारनी थी झपकी, डॉग ने खुद सेट कर लिया अपना बेड, देखिए मजेदार वायरल वीडियो

दो क्यूट डॉग्स का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों डॉग्स ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर आपको उनकी समझ पर हैरानी होगी और वजह जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर खिल उठेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धूप सेंकते हुए मारनी थी झपकी, डॉग ने खुद सेट कर लिया अपना बेड

पेट (Pet) पालने के शौकीनों के लिए डॉग्स यूं ही फेवरेट नहीं होते. कभी अपनी मासूमियत और कभी अपनी किसी क्यूट हरकत से डॉग अपने ओनर का दिल जीत लेते हैं. वहीं कभी ऐसा कुछ कर जाते हैं कि उन्हें देखकर ये यकीन ही नहीं होता कि कोई एनिमल इतना समझदार भी हो सकता है. दो क्यूट डॉग्स का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों डॉग्स ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर आपको उनकी समझ पर हैरानी होगी और वजह जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर खिल उठेगी. क्या किया दोनों डॉग्स ने मिलकर चलिए आपको भी बताते हैं.

इन्हें चाहिए धूप

सर्दियों की गुनगुनी दोपहरी में धूप का जरा सा टुकड़ा मिल जाए और एक आरामदायक बिस्तर तो फिर खुद को झपकी मारने से कौन रोक सकता है. ये दोनों डॉग्स भी धूप में सुस्ताने का मौका नहीं छोड़ना चाहते. जिसके लिए कितनी भी मेहनत करनी पड़े उसके लिए तैयार है. दोनों डॉग्स के सोने के लिए घर में एक शानदार बेड मौजूद है. लेकिन ये बेड जहां रखा है वहां दोनों को सोना नहीं है. ओनर भी शायद दोनों की समझ को परखने के मूड में है. जिसने दोनों डॉग्स को अपनी अक्ल चलाने का पूरा मौका दे दिया है. इसके बाद सुकून की झपकी मारने के लिए दोनों ने जो किया वो लाजवाब है.

Advertisement

खिसका कर ले गए बेड

वायरल होग नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए वीडियो में दोनों डॉग्स अपने बेड को खींचते हुए ले जाते नजर आ रहे हैं. जिन्हें ऐसा करता देख पहले तो आपको आश्चर्य जरूर होगा कि जहां बेड रखा है वहीं ये दोनों क्यों नहीं सो रहे. लेकिन डॉग्स का मूड कुछ और है. वो गुनगुनी धूप में आराम फरमाना चाहते हैं. इस चाहत को पूरा करने के लिए डॉग धूप के टुकड़े तक अपना बेड खिसका कर ले जाते हैं और उसके बाद एक डॉग उचक कर उस बैड पर चढ़ भी जाता है. वायरल होग ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है कि दोनों डॉग्स को सोने के लिए सही जगह मिल चुकी है. इस वीडियो को देख यूजर्स तालियों की इमोजी शेयर कर डॉग्स की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत