रोती हुई 8 महीने की बहन को लोरी सुनाता यह बच्चा सोशल मीडिया पर बन रहा है यूजर्स की आंखों का तारा
Kid Viral Video: छोटे बच्चों की शरारत और मासूमियत से भरे कई वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, जिसमें उनकी वास्तविकता कई बार दिल को छू लेती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का दिल जीत रहा है. वीडियो में दो साल का बच्चा अपनी आठ महीने की छोटी बहन से बातें करते दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो आठ महीने की नन्हीं सी गुड़िया अपने बड़े भाई की सारी बाते समझ रही है. भाई-बहन की इस मासूमियत को देखकर आप भी इनके दीवाने हो जाएंगे. वीडियो में बच्चा बड़े ही प्यार से अपनी बहन को दुलारते दिखाई दे रहा है.
यहां देखिए वीडियो
Featured Video Of The Day
CSK vs RCB: Bengaluru ने 17 साल बाद खत्म किया Chepauk में जीत का सूखा, Chennai को 50 रनों से हराया