Viral Video: बच्चे के माथे पर किस करते नजर आए बंदर, ऐसी दोस्ती देख दिल हार रहे हैं यूज़र्स

आम तौर पर इस उम्र के बच्चे कुत्ते बिल्ली जैसे छोटे जानवरों से डरते हैं लेकिन वीडियो में नजर आ रहा बच्चा बंदरों के झुंड से बेफ्रिक दोस्ती करता दिखाई पड रहा है. इस वीडियों पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बंदरों के झुंड के साथ खेलते एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दो से ढाई साल का नजर आने वाले बच्चे के पास एक-एक कर चार बंदर पहुंचते हैं. बंदर और बच्चा एक दूसरे को छूते भी नजर आते हैं. आम तौर पर इस उम्र के बच्चे कुत्ते बिल्ली जैसे छोटे जानवरों से डरते हैं लेकिन वीडियो में नजर आ रहा बच्चा बंदरों के झुंड से बेफ्रिक दोस्ती करता दिखाई पड रहा है. इस वीडियो पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग जहां बच्चे की हिम्मत की दाद दे रहे हैं वहीं कुछ ने इसे खतरनाक बताया है.

वीडियो में छोटे से बच्चे के साथ 4 बंदर मस्ती करते दिख रहे हैं. वह बच्चे को किस भी करते हैं, बच्चा भी उनके साथ काफी सहज नजर आता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो चुका है. यह वीडियो सबसे पहले मैजिकल वर्ल्ड यूजर नेम के इंस्टाग्राम शेयर किया गया था, जहां इसे 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 8 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

आए ऐसे कमेंट्स 
वीडियो में नजर आ रहे बच्चे की निडरता और मासूमियत जहां एक ओर लोगों के दिल को जीतने में कामयाब रही वहीं बडी संख्या में लोगों ने इसे खतरनाक भी बताया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है “छोटे से बच्चे को बंदरों के साथ छोडना खतरनाक हो सकता है आखिर बंदर जंगली जानवर ही हैं. “

Featured Video Of The Day
Pakistan vs Afghanistan: अब बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान! अब अफगानिस्तान भी करेगा पानी बंद