बच्चों से पीठ खुजलाने की गुजारिश करता दिखा लेमुर, Anand Mahindra ने शेयर किया Video

Lemur Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दो नीग्रो बच्चों को एक लेमुर के साथ खेलते देखा जा रहा है. वीडियो में बच्चें एक लेमुर की पीठ को सहलाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लेमुर ने बच्चों से की पीठ खुजलाने की विनती, Video देख हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप

Anand Mahindra Shares Hilarious Video: इंटरनेट पर वीडियोज का खजाना है. रोजाना यहां एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज हैरान कर देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी ठहाके लगाते हुए पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बच्चों को एक लेमुर की पीठ खुजलाते देखा जा रहा है. इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर अक्सर वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े वीडियोज लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं. एनिमल लवर्स (Animal Lovers) आए दिन नए-नए वीडियोज का इंतजार करते दिखाई देते हैं. इन वीडियोज में कई बार जानवरों की भीषण लड़ाई, तो कभी दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिलते हैं. वहीं कई बार जानवरों के बीच की अटखेलियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देख लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. वीडियो में दो बच्चों (Kids) को एक लेमुर (Lemur) इशारा करते हुए अपनी पीठ खुजाने की विनती करता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दो नीग्रो बच्चों को एक लेमुर के साथ खेलते देखा जा रहा है. वीडियो में बच्चें एक लेमुर की पीठ को सहलाते नजर आ रहे हैं. इस बीच बच्चें जैसे ही उसकी पीठ को सहलाना बंद करते हैं, तो वह लेमुर बड़े ही दिलकश अंदाज में उन बच्चों से वापस उसकी पीठ को सहलाने के लिए इशारा करते देखा जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं 18 सौ से ज्यादा लोग इस वीडियो को रीट्वीट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

* ""महिला ने पानी में किया सांप का 'एनकाउंटर', कमजोर दिल वाले ना देखें VIDEO
* 'VIDEO: भैंस ने रिजेक्ट किया लड़के का प्रपोजल! फिर ऐसे सीखाया सबक
* "VIDEO:'खतरों का खिलाड़ी' बना ये Heavy Driver, खतरनाक पुल पर दौड़ा दिया ट्रक

Advertisement

देखें वीडियो- रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया डिसूजा संग आए नज़र

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi NCR में Cold और Fog की मार | BPSC Protest: आमरण अनशन पर बैठे Prashant Kishor
Topics mentioned in this article