बिना लाइटर-माचिस के लड़के ने उंगली से जला दिया चूल्हा, लोग पूछ रहे हैं- भाई कैसे किया

वीडियो में एक लड़का बिना लाइटर-माचिस के अपनी उंगली से चूल्हा जलाते नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि, आखिर ऐसा किया कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उंगली छुआकर जला दिया गैस बर्नर, लोग बोले- ऐसा भी होता है क्या

Boy Lit Gas With His Finger: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीबोगरीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरत में डाल रहा है, जिसे देखकर आपको खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो में लड़के का कारनामा देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बोल रहे हैं कि, लड़के में तो गजब की चिंगारी है. वहीं कुछ लोग इसके पीछे के साइंस को समझने के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं. दरअसल, वीडियो में एक लड़का बिना लाइटर-माचिस के अपनी उंगली से चूल्हा जलाते नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि, आखिर ऐसा किया कैसे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़का अपने हाथ से सीधे चिंगारी पैदा कर के गैस बर्नर को जला रहा है. यकीनन इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग अब भी सोच में हैं. वीडियो में एक लड़का किचन में कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है. इस दौरान लड़के के ठीक सामने एक गैस स्टोव रखा है, जिसका गैस खुला हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि लड़का अपनी उंगली चूल्हे के बर्नर से सटाकर रख लेता है, तभी दूसरा लड़का आता है और कुर्सी पर विराजमान लड़के के सिर पर एक कपड़ा डालकर उसे झट से खींच लेता है, जैसे ही दूसरा लड़का कपड़ा खींचता है, स्टोव जल उठता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग हैरत में हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Madan_Chikna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये कुछ नहीं है जनाब बस हाथों की सफाई है. दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, कुछ तो यहां गड़बड़ है दया. तीसरे यूजर ने लिखा, ये स्टैटिक एनर्जी की वजह से संभव हो सका है. चौथे यूजर ने लिखा, भाई ये कैसे किया.

Advertisement