Inspiring Story Viral: एक मां अपने बच्चे की खुशी और उसके अच्छे भविष्य के लिए क्या कुछ नहीं करती. वहीं कई बार रोजी रोटी का संकट और परिवार चलाने की जिम्मेदारियां निभाने के लिए महिलाओं को घर के बाहर कदम निकालने ही पड़ते हैं. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस दिल को छू लेने वाली तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है, जिसे सोशल मीडिया पर एक यात्री ने शेयर की है. बताया जा रहा है कि यह Uber Cab की यह महिला ड्राइवर अपनी नन्हीं सी (बेटी) जान को साथ लेकर कैब ड्राइविंग का काम करती है.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Parliament Debate: Shashi Tharoor के बाद Manish Tewari के बदले बोल? | Congress