सांप जैसी दिखने वाली इस गुफा को लेकर प्रचलित हैं कई अनोखी मान्यताएं, जानें इसका रहस्य

सोशल मीडिया पर इन दिनों सांप जैसी दिखने वाली इस गुफा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे लेकर कई अनोखी मान्यताएं प्रचलित हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ पल के लिए आपको खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सांप जैसी दिखने वाली थाईलैंड की अद्भुत नागा गुफा की तस्वीरें वायरल.

Giant Snake Cave In Thailand: किसी पुराने खंडहर या गुफा में अंदर जाना हो तो एक डर जरूर लगता है कि, बरसों से वीरान पड़े उस स्थान पर सांप जैसा कोई खतरनाक जीव जरूर हो सकता है, लेकिन ट्विटर पर जो गुफा इन दिनों वायरल हो रही है, वो आपकी इस कल्पना से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है. गुफा में अंदर सांप होगा या नहीं ये तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन गुफा को देखकर सामने किसी विशालकाय और भयानक एनाकोंडा के होने का अहसास आपको जरूर होगा.

कभी देखी है ऐसी अद्भुत गुफा

द अनेक्सप्लेंड नाम के ट्विटर हैंडल ने इस अद्भुत गुफा के कुछ पिक्स शेयर किए हैं, जिसे देखकर पहली नजर में ऐसा ही अहसास होगा कि, कोई विशालकाय एनकोंडा जैसा सांप सामने आ गया हो. गुफा का सिर्फ मुंह ही बड़े सांप जैसा नहीं है, बल्कि इसकी आसपास की चट्टानों का पैटर्न भी ऐसा है, जैसे सांप की केचुली यानी स्किन पर दिखाई देनी वाली स्केल्स होती हैं. ट्विटर हैंडल के मुताबिक, ये गुफा थाईलैंड में है. ट्विटर पर वायरल हो रही भयानक गुफा की इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स को भी एनाकोंडा की ही याद आ रही है. खबर लिखे जाने तक गुफा की इन तस्वीरों को 256.4K व्यूज मिल चुके थे.

यहां देखें पोस्ट

गुफा से जुड़ी मान्यता

ये गुफा थाईलैंड के पूर्वोत्तर हिस्से में बुएंग कान नाम के प्रांत में स्थित है. यहां स्थित नागा गुफा नाम के गुफा समूह में से ये एक गुफा है, जो सचमुच सांप की तरह नजर आती है. इसकी इस बनावट के चलते गुफा से अलग-अलग कहानियां भी जुड़ी हैं. एक कहानी या मान्यता के मुताबिक, स्थानीय लोगों का मानना है कि इसी गुफा की वजह से उनके क्षेत्र में पर्याप्त बारिश होती है. इस वजह से लोग इस गुफा को यहां शुभ मानते हैं. हालांकि, ये सभी किंवदंतियां ही हैं. इनका कोई ठोस प्रमाण कहीं नहीं मिलता है.

Advertisement

ये भी देखें- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हवाई अड्डे पर आए नजर


 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं