ये है असली देसी जुगाड़, चलते ट्रक में झूला झूलते शख्स को देख पब्लिक को लगा जोरों का झटका

वीडियो में एक शख्स चलते ट्रक में झूला झूलता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स का देसी जुगाड़ देखकर जहां कुछ लोग इस पर मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे रिस्की बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चलते ट्रक में झूला झूलता नजर आया शख्स, वीडियो हुआ वायरल.

Man Enjoys Desi Swing On Moving Truck: दुनियाभर में ऐसे जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है, जो अपने तिकड़म से कई बार लोगों के होश उड़ा देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में एक शख्स चलते ट्रक में झूला झूलता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स का देसी जुगाड़ देखकर जहां कुछ लोग इस पर मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे रिस्की बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में एक शख्स चलते ट्रक में झूला झूलता नजर आ रहा है, जबकि उसके पीछे दूसरा शख्स आराम से खटिए पर बैठा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रक में ऊपर लगे दो-तीन मोटे-मोटे लोहे के पाइप पर झूला बंधा हुआ है. ऐसा मजेदार जुगाड़ शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. हालांकि, ये वीडियो कहां का है और कब का है इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को badboy_6278m नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8.7 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 4 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ज्यादा पावर और स्पीड में मत झूलो, वरना बाहर निकल जाओगे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जिंदगी का असली मजा तो यही ले रहा है.'

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case में आज सुनाई जाएगी सजा | Sopore: सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | UP: हिंट एंड रन