एक्सीडेंट के बाद सामने आए वायरल बॉय सहदेव दिर्दो, वीडियो को देखकर भावुक हो जाएंगे आप

सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) को कौन नहीं जानता है भला? सोशल मीडिया सेंसेशन सहदेव एक गाने को लेकर पूरी दुनिया में छाए हुए थे. अभी हाल ही में सहदेव का 28 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में सहदेव दिर्दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) को कौन नहीं जानता है भला? सोशल मीडिया सेंसेशन सहदेव एक गाने को लेकर पूरी दुनिया में छाए हुए थे. अभी हाल ही में सहदेव का 28 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में सहदेव दिर्दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनके बारे में जानकारी हुई लोगों ने उनके लिए प्रार्थना की और उनकी सलमती की दुआएं कीं. सहदेव के चाहने वालों के लिए एक ख़ुशखबरी है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब सहदेव दिर्दो अपने पैरों पर वापस आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हम कुछ कहें, उससे पहले आप ये वीडियो देख लें.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में सहदेव दिर्दो बेहद क्यूट लग रहे हैं. वीडियो में वे कहते हुए दिख रहे हैं, ‘नमस्कार मैं सहदेव, अभी पूरी तरह से ठीक हो गया हूं. आप सभी की दुआ और प्रार्थना के लिए धन्यवाद, डॉक्टर और स्टाफ का बहुत-बहुत शुक्रिया, धन्यवाद.' रैपर बादशाह ने भी सहदेव के इस पोस्ट पर कमेंट किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके ठीक होने पर अपनी-अपनी तरह से खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को सहदेव दिर्दो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर करते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गया है. इस वीडियो पर रैपर बादशाह के कमेंट भी देखने को मिला है. वायरल वीडियो को 67 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं कई लोगों के कमेंट्स मिले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक