West Bengal Temperature Video: गर्मी का सितम शुरू हो चुका है और पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में इस समय अत्यधिक गर्मी पड़ रही है और टेम्परेचर 45 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में बंगाल सहित अन्य कई राज्यों में स्थिति और भी खराब होने वाली है. बढ़ते टेम्परेचर के बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी के बीच एक शख्स ने खुली छत पर धूप में अंडे का ऑमलेट बना डाला.
धूप में पक गया अंडा
फेसबुक पर शेयर हुए वीडियो में एक शख्स बंगाली भाषा में बता रहा है कि, उसने एक फ्राइंग पैन को खुली छत पर रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, धूप में पैन को शख्स ने रखा है, जहां सूरज की रोशनी सीधे पड़ रही है. धूप में पैन पूरी तरह से गर्म हो जाता है. इसके बाद वीडियो में दिख रहा शख्स एक अंडा लेकर पैन में तोड़ता है और उसे पैन में पूरी तरह से फैला देता है. अंडा डालने के कुछ समय बाद ही वह पकना शुरू हो जाता है. देखते ही देखते अंडा पक कर ऑमलेट बन जाता है. इसके बाद ये शख्स ऑमलेट चख कर बताता है कि ऑमलेट एकदम परफेक्ट बना है.
यहां देखें वीडियो














