ट्रक से जैसे ही बजने लगी 'नागिन गाने की धुन', उसे रुकवा कर, सड़क पर लोट-लोट कर नाचने लगे लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉर्न की नागिन गाने की धुन बज रही थी. फिर क्या, लोग खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएं. बीच सड़क पर लोट कर डांस किया. मस्ती की, हल्ला किया और सबका दिल जीत लिया. बारात में अक्सर इसी धुन पर लोग जमकर डांस करते हैं. इस गाने की धुन पर तो लोग इतने पागल हो जाते हैं कि अपने कपड़े गंदे कर लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज ही एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने केबाद आपको बारात की याद आ जाएगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक सड़क से गुजर रहा था, तभी उसने हॉर्न बजाया. जैसे ही सड़क पर लोगों ने हॉर्न की आवाज़ सुनी तो बिना देर किए हुए सभी ने जबर्दस्ती मिलकर ट्रक को रुकवा दिया. ट्रक को रुकवाने के बाद उसे दुबारा हॉर्न बजाने को कहा गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हॉर्न के लिए ट्रक को क्यों रुकवाया गया? इस सवाल को जानने के लिए आपको ये वीडियो देखना पड़ेगा.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉर्न की नागिन गाने की धुन बज रही थी. फिर क्या, लोग खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएं. बीच सड़क पर लोट कर डांस किया. मस्ती की, हल्ला किया और सबका दिल जीत लिया. बारात में अक्सर इसी धुन पर लोग जमकर डांस करते हैं. इस गाने की धुन पर तो लोग इतने पागल हो जाते हैं कि अपने कपड़े गंदे कर लेते हैं.

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर aher_narendra नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे 3 लाख से ज्यादा लोगों के व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दिल खुश कर दिया लोगों ने. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अब डांस करने की मेरी बारी है.

Advertisement

वायरल वीडियो देखें- NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप में कैद हुआ "ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा"

Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma