एक कमाता था नौ खाते थे... नौकरी, तनख्वाह, वेतन और सैलरी पर महिला ने कही ऐसी बात, लोग बोले- क्या Logic दिया है दीदी...

महिला ने इस विषय पर ऐसा लॉजिक दिया है कि लोग वीडियो देखकर हैरान हो रहे हैं और महिला की तारीफ भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नौकरी, तनख्वाह, वेतन और सैलरी पर महिला ने कही ऐसी बात

सोशल मीडिया पर हर रोज़ हमें कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. बहुत बार तो हमें ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिनसे हमें कोई जरूरी जानकारी और ज्ञानवर्धक बातें पता चलती हैं. और कई बार तो कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिन्हें देख हम हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला सैलरी, वेतन और नौकरी के बारे में कुछ बता रही है. महिला ने इस विषय पर ऐसा लॉजिक दिया है कि लोग वीडियो देखकर हैरान हो रहे हैं और महिला की तारीफ भी कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में महिला बढ़ती इनकम और महंगाई पर अपनी समझ के मुताबिक अपनी राय दे रही है, जो काफी दिलचस्प है. वीडियो में महिला इस बात पर चर्चा कर रही है कि कैसे पहले एक शख्स की नौकरी पर कई लोग निर्भर रहते थे और पूरा का पूरा घर चलता था, लेकिन अब एक शख्स की नौकरी से अकेले का खर्च चला पाना भी मुश्किल हो गया है.

देखें Video:

महिला वीडियो में महिला कह रही है- कहते हैं जितनी तेजी से इनकम बढ़ रही है उतनी ही तेजी से महंगाई भी बढ़ रही है. पहले के जमाने में एक लोग कमाते थे तो नौ लोग खाते थे... तो उसे नौकरी कहा जाता था. उसके बाद एक लोग कमाते थे तो चार लोग खाने लगे तो उसे चाकरी कहा जाने था. उसके बाद एक आदमी कमाने लगे तो उसके तन में ही पूरा पड़ने लगा तो उसे तनख्वाह कहा जाता था. और अब एक लोग कमाते हैं तो खुद के तन के लिए भी पूरा नहीं पड़ता है इसलिए उसे बेतन कहा जाता है और आजकल के लड़के और लड़कियां सिर्फ सेल फोन के लिए जॉब करते हैं तो उसे सैलरी कहा जाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @divyasinha266 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 5 लाख 62 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है. लोगों को महिला का यह तर्क काफी पसंद आ रहा है और मजेदार लग रहा है. लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस बात में पूरी तरह से सेंस है. दूसरे ने लिखा है- लॉजिक है भाई. तीसरे ने लिखा- बहुत ही बढ़िया बोला आपने. चौथे यूजर ने लिखा है- आंटी काम करो ये रील बनाने से पैसा नहीं आएगा. महिला की कही यह बात आपको कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताइए.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | India को 7 टुकड़ों में तोड़ने की धमकी| Nitish Hijab Row
Topics mentioned in this article