शख्स ने जुगाड़ से बना डाली बिना पेट्रोल के चलने वाली बाइक, यूजर्स बोले- ऐसे ही लोगों को आगे जाकर भारत रत्न मिलता है

वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और जुगाड़ करने वाले की तारीफ भी करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने जुगाड़ से बना डाली बिना पेट्रोल के चलने वाली बाइक

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और जुगाड़ करने वाले की तारीफ भी करेंगे. 

इंस्टाग्राम पर एक बाइक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर तो कोई भी कन्फ्यूज हो जाएगा. अगर आपके पास भी कोई ऐसी बाइक है जो कबाड़ में पड़ी है तो आप भी कुछ ऐसा करने की सोच सकते हैं. दरअसल, एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर बाइक में साइकिल की पैडल और चैन को फिट कर दिया और यह बाइक पैडल मारने पर बिल्कुल साइकिल की तरह चलती है. जुगाड़ से बनाई गई इस बाइक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sonufitness535 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इस वीडियो 52 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह स्पलेंडर है या साइकिलेंडर. दूसरे ने लिखा- ऐसे ही लोगों को आगे जाकर भारत रत्न मिलता है. तीसरे ने लिखा- ट्रैफिक पुलिस शॉक्ड, बंदा रॉक्ड. चौथे ने लिखा है- एक्सरसाइज के लिए बहुत बढ़िया जुगाड़. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray की Nashik सभा में गूंजी Bal Thackeray की AI आवाज | NDTV India
Topics mentioned in this article