शादी के बाद आग में लिपट कर जीने-मरने की कसम खा रहे हैं दूल्हा-दुल्हन, वीडियो वायरल हो रहा है

आग के चारों ओर घूम कर फेरे लेने से शादी पूरी होती है ऐसा तो सब जानते हैं, लेकिन एक जोड़ा ऐसा है जिसने शादी की रस्में पूरी करते हुए खुद को ही आग लगा दी और लोगों को चौंका दिया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग अपने-अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

दुनिया में सचमुच अनोखे लोगों की कमी नहीं है, ऐसे लोग जिनके अनूठे शौक हैं. आपने मेले में मौत का कुआ और आग का दरिया तो देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी दूल्हा दुल्हन को अपने शरीर में आग लगा कर स्टंट करते देखा है. आग के चारों ओर घूम कर फेरे लेने से शादी पूरी होती है ऐसा तो सब जानते हैं, लेकिन एक जोड़ा ऐसा है जिसने शादी की रस्में पूरी करते हुए खुद को ही आग लगा दी और लोगों को चौंका दिया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग अपने-अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते नजर आए. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स की दिलों की धड़कन भी बढ़ गई हैं.

आग में लिपटे दूल्हा-दुल्हन
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी को तैयार दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे का हाथ थामे खड़े होते हैं, इतने में उनके शरीर में आग लगा दी जाती है और वह मुस्कुराते हुए उस आग के साथ एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले वॉक करने लगते हैं. दुल्हन ने सफेद कलर का गाउन पहना हुआ है, जिसके पीछे के हिस्से में आग की लपटे उठती साफ नजर आती हैं. वहीं दूल्हा कोट पैंट में आग के साथ लिपटा दिखता है. दोनों ऐसे शान से चलते हैं जैसे आग उनपर कोई असर ही न डाल रही हो. वीडियो को देखने वालों की आंखें तो फटी की फटी रह जाती हैं और मन में डर सताता रहता है कि कहीं कोई घटना न घट जाए. हालांकि ऐसा कुछ नहीं होता और दूल्हा-दुल्हन सुरक्षित रहते हैं.

आईपीएस अधिकारी ने किया शेयर
इस रोमांचक वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पेज से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, शादी में आग. इस वीडियो पर यूजर्स बड़े ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई 2 महीने बाद खुद ही लग जाती. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जमाना बदल गया है, शादी से पहले ही आग. हालांकि एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए बताया कि ये दोनों स्टंट आर्टिस्ट हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
M K Stalin के बाद Chandrababu Naidu भी क्यों कहने लगे हैं कि बच्चे 3 से ज्यादा ही अच्छे?