हांगकांग रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर पर धड़ाम से जा गिरीं 3 महिलाएं, शख्स की समझदारी से बची जान
कई बार किसी एक की गलती का खामियाजा बाकियों को भी भुगतना पड़ता है. दूसरों की गलती की वजह से बड़े हादसे हो जाते हैं. एक ऐसा ही बड़ा हादसा हांगकांग के रेलवे स्टेशन पर होते-होते बचा. दरअसल, यह पूरा मामला हॉगकॉग के वॉग ताई सिन मेट्रो रेलवे स्टेशन पर लगे एस्केलेटर पर हुआ. घटना में एक महिला का बैलेंस बिगड़ा और वो 2 लोगों के ऊपर जा गिरी, जिससे तीनों हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, वहां मौजूद एक शख्स की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
मुश्किल पड़ोसी एक हकीकत हैं, लेकिन भारत... S Jaishankar का इशारों-इशारों में Pakistan को संदेश