Thar ड्राइव करते हुए 'छम्मक छल्लों' पर ऐसे बलखाईं महिलाएं, देख भड़के लोग, बोले- इनकी जगह हम लड़के होते तो पुलिस…

वीडियो में दो महिलाएं मौज-मस्ती के मूड में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वीडियो बनाती नजर आ रही है, जो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस क्लिप को देखकर लोग काफी ज्यादा भड़के हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रील के इस जमाने में लोग चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. 21वीं सदी की इस पीढ़ी पर रील का नशा कुछ इस कदर हावी है कि वो किसी भी तरह का स्टंट और अतरंगी काम करने से पहले एक बार नहीं सोचते कि इसका अंजाम क्या हो सकता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. हाल ही में वायरल हो रहे एक ऐसे ही वीडियो में दो महिलाएं मौज-मस्ती के मूड में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वीडियो बनाती नजर आ रही है, जो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस क्लिप को देखकर लोग काफी ज्यादा भड़के हुए हैं

थार ड्राइव करते हुए महिलाओं ने किया डांस

वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है, जिसमें दो महिलाएं न सिर्फ लापरवाही से गाड़ी चला रही हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे तमाम लोगों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत एक महिला से होती है, जो महिंद्रा थार एसयूवी चला रही है, जबकि दूसरी महिला आगे की यात्री सीट पर बैठी है. दोनों 'छम्मक छल्लों' गाना सुनते हुए मौज मस्ती में थिरकती नजर आ रही हैं. गाड़ी चला रही महिला डांस करने के लिए अपना एक हाथ स्टीयरिंग व्हील से उठा लेती है. कथित तौर पर कार गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले NH9 पर चलाई जा रही थी. इस क्लिप को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर इन महिलाओं की क्लास लगा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख भड़के लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों महिलाएं बेफिक्री से डांस करते हुए गाड़ी ड्राइव कर रही हैं. इस दौरान पीछे बैठा शख्स इनके लिए रील बना रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि, एक महिला थार (Thar) चला रही है तो दूसरी उसके बगल बैठकर गाने पर स्टेप्स मैच रही है. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स का कहना है कि, एक्साइटमेंट में अक्सर इंसान गलतियां कर बैठता है, जिसका खामियाजा उसे जीवन भर भुगतना पड़ जाता है. फिलहाल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए यूपी पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को कारवाई के लिए कमेंट्स में मेंशन किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडिय को @Nishantjournali नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, 'खुद तो मरेंगी दूसरों को और मारेंगी....! यही कारण है हादसे का!.... तस्वीरें हैं नेशनल हाईवे NH 9 की... #गाजियाबाद से #दिल्ली की तरफ जाते हुए। छम्मक छल्लो गाने पर बनाई गई #Reel  Thar...UP14FR5113 #VideoViral हों रहा। @Uppolice@DelhiPolice.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार