मालकिन के लिए Doggy का प्यार देख हार बैठेंगे दिल, दोनों के बीच की बॉन्डिंग की हो रही तारीफ

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बार फिर इंसान व डॉगी के बीच का प्यार और भरोसे से भरपूर रिश्ता देखने को मिल रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Doggy की मालकिन से है जबरदस्त बॉन्डिंग, Video जीत रहा है दिल

इंटरनेट (Internet) पर कई ऐसे वीडियोज़ (videos) देखने को मिलते हैं, जो कैट और डॉग की इंसानों के साथ प्यारी सी बॉन्डिंग (cute bonding of Cat and Dog with humans) दर्शाते हैं. इन वीडियोज में अक्सर दोनों के बीच के भरोसे (trust) और प्यार (love) की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिलती है. इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहे एक ऐसे ही वीडियो को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. इस वीडियो में एक लड़की और उसके डॉगी का बेहद खूबसूरत और प्यार से भरा रिश्ता हर किसी के दिल को छू रहा है. दोनों के बीच की बॉन्डिंग, प्यार और भरोसे (perfect example of love and trust) का परफेक्ट एग्जांपल है.

यहां देखें वीडियो 

डॉग और इंसान का अटूट विश्वास जीत लेगा दिल

इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक बेहद प्यारा और दिल छू (very cute and heart touching video) लेने वाला वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक बार फिर इंसान और डॉगी के बीच का प्यार (relationship between man and dog) और भरोसे से भरपूर रिश्ता देखने को मिल रहा है. यह वीडियो देख कर तमाम नेगेटिविटी के बीच पॉजिटिविटी की एक तस्वीर (picture of positivity) नज़र आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक डॉगी एक बॉक्स के ऊपर बैठा हुआ नजर आ रहा है और उसकी मालकिन बर्फ के बीचो-बीच नीचे बैठी हुई हैं. खूबसूरत बैकग्राउंड के बीच वीडियो में आगे जो हुआ, उसे देखकर यकीनन आप के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट आ जाएगी. वीडियो में डॉगी पूरे भरोसे के साथ उल्टा अपनी मालकिन की बाहों में गिरता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में जो भरोसा डॉगी ने दिखाया है, वो वही दिखा जा सकता है, जिसका रिश्ता बहुत गहरा हो. 

Advertisement

सांप और मुर्गी का यह Video देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें, लोग पूछ रहे हैं- 'ऐसा कैसे हो सकता है'

Advertisement

लोग बोले- 'सोच रहा हूं कि दोस्त कि जगह डॉगी को रख लूं' 

सोशल मीडिया (social media) पर बर्फीले बैकग्राउंड में शूट किए गए इस प्यारे से वीडियो (lovely video) को आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'निश्चल प्रेम और अटूट विश्वास डॉगी ने बड़ी सरलता से प्रदर्शित किया'. सोशल मीडिया पर डॉग और लड़की के प्यारे सी रिश्ते को नेटिजंस बेहद पसंद कर रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर में इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'यह मूक जानवर बोल नहीं पाते, लेकिन हम इंसानों से ज्यादा भावनाओं को समझते हैं'. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'मन कर रहा है दोस्त की जगह डॉगी को रख लूं'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'बहुत खूब.'

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म सिटी में स्पॉट हुए

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें
Topics mentioned in this article