'The Thirsty Crow' का वीडियो आया सामने, कौए की चतुराई ने सबको किया हैरान

Crow Viral Video: एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में असल में एक कौआ 'The thirsty crow' की  कहानी वाली तकनीक अपनाकर पानी पीता दिखाई दे रहा है. अंतर केवल इतना है कि, इस वीडियो में घड़े की बजाए एक प्लास्टिक की बोतल दिखाई दे रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Video Of The Thirsty Crow: बचपन में आपने 'The thirsty crow'  की कहानी जरूर देखी या सुनी होगी, लेकिन अब जमाना इंटरनेट का है. सोशल मीडिया के इस दौर में हर तरह का वीडियो उपलब्ध है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में असल में एक कौआ 'The thirsty crow' की कहानी वाली तकनीक अपनाकर पानी पीता दिखाई दे रहा है. अंतर केवल इतना है कि, इस वीडियो में घड़े की बजाए एक प्लास्टिक की बोतल दिखाई दे रही है.

 

होशियार पक्षी है कौआ

'एक कौआ प्यासा था... घड़े में पानी थोड़ा था.... कौए ने डाला कंकर... पानी आया ऊपर... कौए ने पिया पानी... खत्म हुई कहानी.' प्यासे कौए की ये कहानी हम सभी ने बचपन में सुनी है, लेकिन इस वीडियो को देखकर आप कहेंगे कि, ये केवल एक कविता या कहानी नहीं है, बल्कि कौए वाकई में इतने होशियार होते हैं. वीडियो में कौआ एक प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बोतल में पानी का लेवल इतना नीचे है कि कौए की चोंच वहां तक पहुंच ही नहीं पा रही है. ऐसे में कौए ने तरकीब आजमाते हुए अपनी चोंच से बोलत में कुछ कंकर डाल दिए. इससे पानी का स्तर बढ़ गया और कौए ने अपनी प्यास बुझा ली.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने कहा 'स्मार्ट क्रो'

इस वीडियो को Cutest.bird के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इंटरनेट पर इसे 'स्मार्ट क्रो' का नाम दे दिया गया है. कई यूजर्स कमेंट कर ये भी बता रहे हैं कि, कौए की गिनती पक्षियों की प्रजाति में सबसे होशियार पक्षी के रूप में होती है. इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला