ये है दुनिया की सबसे भारी मछली, जिसका साइज देख उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो

दुनिया की सबसे भारी फिश मानी जाने वाली इस ओशन सनफिश को बोनी फिश भी कहा जाता है, जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

समुद्र के अंदर की दुनिया बेहद अजीब है. यहां कई बार कुछ ऐसे जीव सामने आ जाते हैं, जिनके बारे में आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते. हाल ही में एक ऐसी ही फिश का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. समुद्र की गहराई में तैरती इस मछली को देखकर ऐसा लगता है मानो कोई 'एलियन शिप' हो. इस मछली को दुनिया की सबसे भारी फिश माना जाता है, जिसका नाम ओशन सनफिश (Ocean sunfish) है.

ओशन सनफिश के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स (Ocean sunfish size)

यूं तो ओशन सनफिश एक विशालकाय आकार की मछली है, जिसे बोनी फिश (Bony Fish) भी कहा जाता है. इस चांदी जैसी रंग की मछली का वजन जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि, ओशन सनफिश (मोला) का साइंटिफिक नाम मोला मोला (Mola mola) है, जिसका वजन 2500 किलोग्राम (2.5 टन) तक हो सकता है. नेशनल ज्योग्राफिक की रिपोर्ट के अनुसार, मोला का लैटिन अर्थ 'मिल स्टोन' होता है. वहीं इसके पंखों का आकार 4.2 मीटर तक होता है. ये मछलियां 11 फीट तक लंबी हो सकती है, जो इंसानों के लिए हानिरहित मानी जाती हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बोनी फिश की खासियत (World's heaviest Bony fish)

कहा जाता है कि, ये एक सर्वाहारी मछली (Ocean Sunfish Facts) है, जिसका जीवन काल 10 साल तक का होता है. इस मछली का शरीर आकार में चपटा, डिस्क जैसा होता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'ओशन सनफिश सभी हड्डी वाली मछलियों में सबसे भारी होती है, जिसका वजन 2300 किलोग्राम और पंखों का आकार 4.2 मीटर तक होता है.' 2 मिनय 20 सेकंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?