लोकल ट्रेन में सफर कर रहे डॉगी की बेचैनी देख यूजर्स ने कहा- 'लगता है डेट के लिए हो रहा है लेट'

आज तक कुत्तों को आपने कई तरह के स्टंट करते देखा होगा या कोई फनी चीज करते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें एक डॉगी इंसानों की तरह लोकल ट्रेन में सफर करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लोकल ट्रेन में सफर कर रहे डॉगी को है स्टेशन आने का इंतजार, देखें मजेदार Viral Video

कुत्ता एक ऐसा जानवर है, जो इंसानों के सबसे ज्यादा करीब होते हैं. कहते हैं कि इनका दिल और दिमाग भी इंसानों की तरह ही होता है. अब ज़रा इस वीडियो को ही देख लीजिए, इसमें किस तरह से एक डॉगी लोकल ट्रेन में सफर करता नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी यही कह रहे हैं कि, लगता है यह डॉग बहुत जल्दी में है, इसलिए गेट पर खड़ा होकर अपने स्टेशन आने का इंतजार कर रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं डॉगी का लोकल ट्रेन में सफर करते हुए का यह मज़ेदार वीडियो.

यहां देखें वीडियो

लोकल ट्रेन के मजे ले रहा डॉग

इंस्टाग्राम पर dognagri नाम से बने पेज पर डॉगी का यह वायरल वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक डॉगी लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा हुआ नजर आ रहा है, जैसे मानो वो अपने स्टेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हो. डॉग की बेताबी देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो सोच रहा हो कि कब उसका स्टेशन आए और वो उतरकर अपनी महबूबा से मिले. इस वीडियो के बैकग्राउंड में कुमार सानु का फेमस गाना 'मेरा महबूब आने वाला है' बजता हुआ सुनाई दे रहा है. डॉगी का यह वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर डॉगी का लोकल ट्रेन में सफर करते हुए का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'बेटे पीछे रह गिर जाएगा नीचे, लोग वीडियोज तो बना लेते हैं, लेकिन इनको यह नहीं दिखता कि यह खड़ा कहां पर है और अगर गिर गया तो', वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, 'जब आप अपनी डेट के लिए लेट हो रहे हों तो इसी तरह जल्दी पहुंचने का इंतजार होता है'. बता दें की डॉग नगरी नाम से बने डॉग पेज पर कुत्तों के कई सारे वीडियोज पोस्ट किए गए हैं, जिसमें ये कभी इंसानों की तरह काम करते नजर आते हैं, तो कभी उटपटांग हरकतें करते दिखाई देते हैं.

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'मंदिर में महिला-बंदर में हुई जबरदस्त लड़ाई, छीनाझपटी के बीच एक-दूसरे पर जड़े कई थप्पड़'
* "नहीं देखा होगा मौत का ऐसा लाइव Video, देखिए आकाशीय बिजली का तांडव

Advertisement


देखें वीडियो-मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं दिशा पटानी

Featured Video Of The Day
Rohit-Virat To Play Ranji Trophy? दिग्गजों के निशाने पर विराट-रोहित, Experts की क्या है राय
Topics mentioned in this article