Video: झूले पर चढ़ने के लिए खासी मशक्कत करता नजर आया पांडा, धड़ाम से गिरने के बाद बनाया ऐसा क्यूट फेस

पांडा, जिसकी शरारतें और मस्ती भरी अदाएं किसी को भी अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकती हैं. गोल-मटोल पांडा देखने में जितना क्यूट होता है, उसकी बदमाशियां और मस्तियां उससे भी ज्यादा प्यारी लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पांडा का यह Video बना देगा आपका दिन

सोशल मीडिया (social media) पर जानवरों से जुड़े क्यूट वीडियोज़ (cute videos) का खजाना है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इंटरनेट पर यूजर्स (Internet users) द्वारा सबसे ज्यादा जानवरों (animals videos) से जुड़े कंटेंट्स को देखना पसंद किया जाता है. किसी को डॉग और कैट (adorable fun of dogs and cats) की एडोरेबल मस्ती पसंद आती है, तो कोई वाइल्ड एनिमल्स से जुड़े रोचक वीडियोज़ (watch interesting videos) देखना पसंद करता है. ऐसे में आज हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, उसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. यह वीडियो एक क्यूट पांडा (cute panda) का है, जो झूले पर चढ़ने के लिए खासी मशक्कत करते हुए दिखाई दे रहा है.

यहां देखिए वीडियो

पांडा का यह वीडियो खराब मूड को भी बना देगा अच्छा

पांडा, (Panda) जिसकी शरारतें और मस्ती भरी अदाएं किसी को भी अट्रैक्ट कर सकती हैं. गोल-मटोल पांडा देखने में जितना क्यूट होता है, उसकी बदमाशियां और मस्तियां उससे भी ज्यादा प्यारी लगती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर पांडा (cute video of Panda) का एक प्यारा सा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

इस वीडियो में पांडा कपड़े से बनाए गए झूले पर चढ़ने के लिए मशक्कत करता हुआ नजर आ रहा है. बेचारा पांडा अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद झूले पर चढ़ नहीं पा रहा है और बार-बार जमीन पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. गिरने के बाद पांडा के चेहरे के क्यूट एक्सप्रेशंस किसी का भी खराब मूड अच्छा कर सकते हैं. यकीनन पांडा की ये मजेदार कोशिश देखकर आपके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाएगी.

Advertisement

VIDEO: ऐसी Spider Cat देखी है कभी, दीवार पर करती है कैट वॉक


 

पांडा की क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहे हैं नेटीजेंस 

अक्सर जानवरों के स्वीट और एडोरेबल वीडियोज़ (sweet and adorable videos of animals) शेयर करने वाले 'buietengebieden' के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल (official Twitter handle) से पांडा (video of Panda) के इस वीडियो को शेयर किया गया है. महज़ कुछ घंटों में ही इस प्यारे (lovely video) से वीडियो को एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

नेटिज़ेंस पांडा के इस क्यूट वीडियो (cute video of Panda) पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया. आपने मेरा दिन बना दिया'. वहीं दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'मैं पूरे दिन पांडा को खेलते और मस्ती करते हुए देख सकती हूं '. एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बेचारा प्यारा सा पांडा, इंटरनेट पर देखा हुआ यह सबसे क्यूट वीडियो है'. 

Advertisement

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal बढ़ी मुश्किलें, LG ED को दी केस चलाने की मंजूरी | Breaking News