इस क्रिकेट मैच में खिलाड़ी ने नहीं अंपायर ने मार लिया मैदान, चौके छक्के लगाने वाले बैट्समैन से ज्यादा हिट हुआ अंदाज

टीम इंडिया की पॉपुलैरिटी के बीच इस अंपायर का अंदाज भी यूजर्स जम कर पसंद कर रहे हैं. बस ये तय कर पाना मुश्किल है कि अंपायर को वाकई अंपायर कहें या डांसर कहें.

Advertisement
Read Time: 2 mins

टी-20 वर्ल्ड कप जीत कर आई टीम इंडिया का सुरूर इस वक्त हर क्रिकेट फैन के सिर चढ़ कर बोल रहा है. क्रिकेटर्स के खेलने के अंदाज. उनके छोटे-छोटे इंटरव्यूज, उनके जेस्चर, सब ट्रेंड हो रहे हैं. ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पूरे देश के क्रिकेट फैन्स का दिल भी जीत रही है. मौसम क्रिकेट का चल ही रहा है तो सोशल मीडिया पर एक अंपायर ने भी धमाल मचा ही दिया है. ये अंपायर क्रिकेट ग्राउंड में अपने जश्चर्स को लेकर हिट हो रहा है. टीम इंडिया की पॉपुलैरिटी के बीच इस अंपायर का अंदाज भी यूजर्स जम कर पसंद कर रहे हैं. बस ये तय कर पाना मुश्किल है कि अंपायर को वाकई अंपायर कहें या डांसर कहें.

क्यों वायरल हुआ अंदाज

कोई भी क्रिकेट मैच होता है तो मैदान में टीम के खिलाड़ियों के अलावा अंपायर भी मौजूद होता है, जिसका काम काफी अहम होता है. खिलाड़ी आउट है या नहीं, बॉल वाइड बॉल थी या नो बॉल थी. खिलाड़ी ने क्या चौके छक्के लगाए हैं. ये सब जानकारी अपने इशारों से देने का काम अंपायर ही करता है. इस काम के लिए उनके साइन फिक्स हैं, जो ग्लोबली अपनाए भी गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह अंपायर इन सब से अलग है. उसने जिस अंदाज में साइन बताए हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

डांस या योगा

सूरत टैनिक क्रिकेट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंपायर बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग पूछ रहे हैं कि, फील्ड में क्या हो रहा है. कभी वो क्रिकेट के मैदान पर ही सिर के बल खड़े होकर इशारा कर रहा है. कभी कमर मटका रहा है और कभी एक्सरसाइज कर रहा है. इस क्लिप को देखकर यूजर्स अंपायर को बहुत टैलेंटेड बता रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने लिखा कि, 'ये डांसर है, अंपायर है या योगा कर रहा है. कहना मुश्किल है.' अपने इन अजीबोगरीब जेस्चर्स की वजह से ये अंपायर अब तक 4 लाख 66 हजार लाइक्स हासिल कर चुका है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: क्या मारा गया नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन? | NDTV India