पाकिस्तानी सिंगर का नया वीडियो वायरल, बाघ को देख डर से कांप उठे चाहत फतेह अली खान, लोगों ने कहा- बदो-बदी सुना दो भाग जाएगा

बदो बदी फेम पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का नया वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. बाघ से डरते हुए उनके एक्सप्रेशन्स देख यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चाहत फतेह अली खान का बाघ को देख हुआ बुरा हाल

'बदो बदी' गाने ने कुछ दिन पहले इंटरनेट पर खूब खलबली मचाई थी. पाकिस्तानी सिंगर और यूट्यूबर चाहत फतेह अली खान को इस गाने की वजह से खूब सुर्खियां मिली. हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बदो-बदी सॉन्ग लंबे समय तक छाया रहा. कंटेंट क्रिएटर्स ने इस गाने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मीम्स के लिए किया था. हालांकि, कॉपीराइट के चलते यूट्यूब ने मिलियन्स में व्यूज वाले इस इस गाने को प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. बदो-बदी फेम पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का नया वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. बाघ से डरते हुए उनके एक्सप्रेशन्स देख यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं.

बाघ से डरे बदो बदी सिंगर 

बदो-बदी फेम पाकिस्तानी सिंगर का नया वीडियो इन दिनों तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चाहत फतेह अली खान कमरे में एक सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. कमरे में एक बाघ भी मौजूद है, जिसके गले में लगे चेन को पकड़े एक शख्स दूसरे सोफे पर बैठा हुआ है. बाघ जैसे ही सिंगर फतेह अली खान की तरफ बढ़ता है वह डर जाते हैं. डरे हुए राहत फतेह अली खान के एक्सप्रेशन्स देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

'कुछ समय के लिए गई चाहत की राहत'

इंस्टाग्राम पर चाहत फतेह अली खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स के मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार लगी हुई है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 3.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 67 हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है और 1 लाख 15 हजार अन्य यूजर्स के साथ इसे शेयर किया गया है. वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "चाहत की राहत कुछ समय तक चली गई थी." दूसरे यूजर ने लिखा, "बदो बदी सुना दो, बाघ बेहोश हो जाएगा." एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "करोड़ों दिल की जान आज निकलते निकलते बच गई."

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Controversy: फिलहाल तो कानून टल गया है कब तक रहेगी ईरान की महिलाओं को राहत? | NDTV Duniya